टी-20 विश्वकप में शाहीन अफरीदी के लिए 3 विकेट से शुरु हुआ सफर 3 छक्के से खत्म हुआ

Webdunia
शुक्रवार, 12 नवंबर 2021 (18:48 IST)
कहते हैं कि अगर शुरुआत अच्छी है तो समझिए आधा काम हो गया। लेकिन पूरा काम जब तक हो नहीं जाता तब तक वह पूरा नहीं कहलाता है। टी-20 विश्वकप में शाहीन अफरीदी का पहला ओवर और अंत के ओवर में जमीन आसमान का अंतर था।

भारत के खिलाफ ऐसे शुरु हुआ सफर

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को 2 एशिया कप मैच और वनडे विश्वकप मुकाबलों में बहुत मार पड़ी थी। लेकिन भरत के खिलाफ हुए पहले मैच में  उन्होंने शुरुआती स्थितियों का फायदा उठाया था और रोहित शर्मा के खिलाफ वही प्लान को मैदान पर उतारा जो मोहम्मद आमिर ने चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में बनाया था। उस मैच में भी रोहित पहले ही ओवर में एलबीडब्लयू हो गए थे।यह गेंद इतनी तेजी से अंदर आयी की अंपायर को अपनी उंगली उठाने में कोई संकोच नहीं हुआ था। यह शाहीन अफरीदी का टी-20 विश्वकप में पहला ओवर था।
शाहीन अफरीदी शुरुआत में तो उस ही लय में लग रहे थे जिस लय से उन्होंने भारत के खिलाफ गेंदबाजी की थी। पहले ही ओवर में उन्होंने ऐरन फिंच को बिना खाता खोले आउट कर ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका दे दिया था।

हालांकि जब मैच अंत के ओवर में पहुंचा तो ऑस्ट्रेलिया को 10 गेंदों पर 21 रन चाहिए थे तब हसन अली ने वेड का कैच टपकाया। उन्होंने इसके बाद अफरीदी के 19वें ओवर की आखिर तीन गेंदों पर शार्ट फाइन लेग, काउ कार्नर और फिर फाइन लेग पर विजयी छक्का लगाया। अंतिम 3 गेंदो पर शाहीन अफरीदी ने 18 रन दिए।

वैसे कल हुए मैच में कुल गेंदबाजी आंकड़ा शाहीन अफरीदी का इतना खराब नहीं रहा। उन्होने 4 ओवर में 35 रन दिए और 1 विकेट लिया। 35 रनों में से 18 रन तो आखिरी 3 गेंदो में ही आए लेकिन इन रनों से पाकिस्तान आधिकारिक रूप से टी-20 विश्वकप से बाहर हो गया और शाहीन अफरीदी का भी यह इस टूर्नामेंट का अंतिम ओवर साबित हुआ।

स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने अंतिम लीग मैच में शाहीन ने दर्शकों की डिमांड पर रोहित, राहुल और विराट की नकल करके बताया था कि वह कैसे आउट हुए थे। अब कुछ दर्शकों का कहना है कि वह यह नकल कर के यह भी बताएं कि वेड ने उनको कैसे 3 छक्के मारे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख