जम्मू के फल विक्रेता के बेटे हैं उमरान, IPL 2021 में डाली थी सबसे तेज गेंद, अब हुए भारत की ए टीम में शामिल

Webdunia
बुधवार, 10 नवंबर 2021 (10:35 IST)
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को 23 नवंबर से शुरू हो रहे दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए मंगलवार को भारत की ए टीम में शामिल किया गया जिसकी अगुआई गुजरात के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज प्रियांक पांचाल करेंगे।उमरान टी-20 विश्वकप में नेट गेंदबाज के तौर पर भारतीय टीम में भी शामिल थे।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयन समिति ने दौरे के लिए 14 सदस्यीय टीम का चयन किया है जो दौरे पर तीन चार दिवसीय मैच खेलेगी। तीनों मैच ब्लोमफोंटेन में खेले जाएंगे। दायें हाथ के तेज गेंदबाज 21 साल के उमरान ने अपने करियर में सिर्फ एक लिस्ट ए मैच और आठ टी20 मैच खेले हैं। वह लाल गेंद से कोई मैच नहीं खेले हैं।

आईपीएल 2021 में डाली सबसे तेज गेंद

जम्मू के इस खिलाड़ी ने हालांकि यूएई में पिछले महीने आईपीएल के दौरान अपनी तेज गति की गेंदों से प्रभावित किया। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से 152.95 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से टूर्नामेंट की सबसे तेज गेंद फेंकी। टी नटराजन की जगह शामिल हुए उमरान मलिक को अपनी प्रतिभा दिखाने का बहुत ही कम समय मिला था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी तेज गेंदो से सबक ध्यान आकर्षित किया। आईपीएल 2021 के कुल 3 मैचों में वह सिर्फ 2 विकेट ले पाए लेकिन लगातार 150 प्रति किलोमीटर घंटे की गेंद डालने के कारण उनको आखिरकार पुरुस्कार मिला।

फल विक्रेता हैं पिताजी

जम्मू के गुर्जर नगर क्षेत्र में फल विक्रेता के बेटे उमरान ने रेलवे के खिलाफ टी20 पदार्पण करते हुए 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे और भारत के पूर्व क्रिकेटर कर्ण शर्मा को भी आउट किया।

उन्होंने मौजूदा सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के चार मैचों में छह विकेट चटकाए। जम्मू-कश्मीर की टीम हालांकि ग्रुप सी में तीसरे स्थान पर रही। पांचाल सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में गुजरात की अगुआई कर रहे हैं। टीम ने ग्रुप डी में शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। टीम में बल्लेबाजों में पृथ्वी साव, अभिमन्यु ईश्वरन और देवदत्त पडिक्कल तथा गेंदबाजों में नवदीप सैनी और राहुल चाहर को भी शामिल किया गया है।

टीम इस प्रकार है: प्रियांक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी साव, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, बाबा अपराजित, उपेंद्र यादव, के गौतम, राहुल चाहर, सौरभ कुमार, नवदीप सैनी, उमरान मलिक, इशान पोरेल और अर्जन नागवासवाला।

भारत ए का कार्यक्रम इस प्रकार है: पहला चार दिवसीय मैच ब्लोमफोंटेन में 23 से 26 नवंबर : दूसरा चार दिवसीय मैच ब्लोमफोंटेन में 6 से 9 दिसंबर: तीसरा चार दिवसीय मैच ब्लोमफोंटेन में


सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

IPL 2024: राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ जीता टॉस चुनी गेंदबाजी (Video)

जो कर रहे थे MS Dhoni के 9वें नंबर पर आने की आलोचना, पछतावा होगा उन्हें कारण जानकर

T20I World Cup Final होगा India vs West Indies, इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी

अहमदाबाद में जन्मा यह 36 वर्षीय अमेरिकी क्रिकेटर करता है फार्मा कंपनी में नौकरी (Video)

सर रविंद्र जड़ेजा ने धर्मपत्नी रिवाबा जड़ेजा के साथ दिया जामनगर में वोट

अगला लेख