दुबई:भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान से मिली 10 विकेट से हार के बाद भारतीय तेज गेंदबाज माेहम्मद शमी की ट्रोलिंग करने वाले लोगों काे आईना दिखाया है।
विराट ने कहा, “ धर्म को लेकर किसी पर हमला करना बेहद निराशाजनक है। हमारा ध्यान बाहर के ड्रामे पर नहीं है। हम पूरी तरह से मैच पर फोकस कर रहे हैं। कुछ लोग सोशल मीडिया पर अपनी पहचान छिपाकर इस तरह की हरकत करते हैं और आज के समय में यह सामान्य हो गया है, लेकिन हम अपने ड्रेसिंग रूम में माहौल को सही रखते हैं और अपने खिलाड़ियों को साथ रखते हैं। ”
कप्तान ने कहा, “ इस संदर्भ में हम एक समूह के रूप में समझते हैं कि हमें कैसे एक साथ रहना है। हमें अपनी ताकत पर कैसे ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। बाहर लोग जो सोचते हैं उसका हमारे समूह के अंदर कोई मूल्य नहीं है। हम इस पर कभी ध्यान नहीं देते, क्योंकि लोग यह नहीं समझते कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैदान पर काम करने के लिए क्या करना पड़ता है। ”
भारत को अपने पहले विश्व कप मुकाबले में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 विश्कप मैच में पूरी तरह बेअसर साबित हुए थे।
मोहम्मद शमी को विकेट तो मिला ही नहीं उल्टे उनको पाक सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर टारगेट किया था। शमी ने अपने 3.5 ओवर में 11.21 की रन गति से 43 रन लुटाए थे। अपने स्पैल में वह सिर्फ 5 डॉट गेंदे डाल पाए थे। उनकी गेंदो पर 6 चौके और 1 छक्का पड़ा था।
हार्दिक फिट हैं, छठे गेंदबाज के तौर पर कर सकते हैं गेंदबाजी : विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए बेहतर तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या ठीक हैं और मैच में छठे गेंदबाज के तौर पर गेंदबाजी कर सकते हैं।
विराट ने यहां मैच की पूर्वसंध्या पर शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ हार्दिक अब पूरी तरह फिट हैं, अगर हमें मैच में छठे गेंदबाज की जरूरत पड़ती है तो वह हार्दिक हो सकते हैं या फिर मैं भी हो सकता है। ”
कप्तान ने शार्दुल ठाकुर को लेकर कहा, “ शार्दुल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो निश्चित रूप से हमारी योजनाओं में हैं, लेकिन मैच की स्थिति के हिसाब से प्लेइंग इलेवन (एकादश) का फैसला किया जाएगा। वह लगातार अपने लिए टीम में जगह के मौके बना रहे हैं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम के लिए काफी मूल्य ला सकते हैं। वह क्या और किस जगह पर भूमिका निभाते हैं इस बारे में मैं अभी बात नहीं कर सकता। ”
उल्लेखनीय है कि बीते रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करते समय कंधे पर चोट लगने के बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या असहज दिखे थे। इसके बाद बीसीसीआई की ओर से उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था, लेकिन क्योंकि उन्होंने मैच में फील्डिंग नहीं की थी, इसलिए उनकी रिपोर्ट में कुछ सामने नहीं आया।