सिडनी में खेले जा रहे टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पाकिस्तान के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 4 विकेट खोकर 152 रन बना लिए। डेरिल मिचेल ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। पिछले साल खेले गए सेमीफाइनल में भी डेरिल मिचेल ने सेमीफाइनल में 72 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
न्यूजीलैंड ने डैरिल मिचेल (53 नाबाद) के अर्द्धशतक और केन विलियमसन के 46 रनों की बदौलत आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में बुधवार को पाकिस्तान के सामने 153 रन का लक्ष्य रखा।न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 49 रन पर तीन विकेट गंवा दिये, जिसके बाद मिचेल और विलियमसन ने 68 रन की साझेदारी करके टीम को मुसीबत से निकाला।
विलियमसन ने अपनी 46 रन की पारी में 42 गेंदें खेलकर एक चौका और एक छक्का लगाया। टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के नायक रहे मिचेल ने यहां भी 35 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के के साथ 53 रन बनाये। इसके अलावा डेवन कॉनवे ने 21(20) रन जबकि जेम्स नीशम ने 12 गेंदों पर नाबाज 16 रन का योगदान दिया।पाकिस्तान के लिये शाहीन अफरीदी ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि मोहम्मद नवाज़ को एक विकेट हासिल हुआ।