तेज गेंदबाजी के खिलाफ दबाव में दिख रही दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी पर्थ पर आर अश्विन को देखकर ऐसे खुली की मैच ही ले उड़ी। आर अश्विन के दूसरे ओवर में डेविड मिलर और एडम मार्करम ने स्पिनर पर आक्रमण करना शुरु किया जिससे जरूरी रन गति कम होती रही।Ashwin doesn't deserve to play in this team. Guy doesn't take wickets in the middle. Always defensive.
— ANSHUMAN (@AvengerReturns) October 30, 2022
#INDvsSA
Chahal seeing Miller ending Ashwin's career pic.twitter.com/ZRq9h7Cedy
— Shivam Insa (@ShivamI59761087) October 30, 2022उनको रोहित शर्मा ने 18वां ओवर थमा दिया। इस ओवर की पहली 2 गेंदो पर डेविड मिलर ने 2 छक्के जड़कर मैच भारत से दूर कर दिया। इस ओवर में अश्विन ने स्टब्स को पगबाधा आउट किया, हालांकि तीसरे अंपायर के रिव्यू में यह साफ था कि गेंद स्टब्स की कोहनी में लगी है। तीसरे अंपायर द्वारा दिया यह विकेट अश्विन के लिए एक उपहार ही था।
43 off 4 Overs when the Target was 134, this Performance of Ash Anna Shouldn't go Unnoticed
— Dinda Academy (@academy_dinda) October 30, 2022पाकिस्तान के खिलाफ भी आर अश्विन ने 3 ओवरों में 23 रन दिए थे। भले ही फिर बल्लेबाजी में उन्होंने आते साथ भारत को जिताया था। अब उनकी जगह खतरे में दिख रही है।भारत संभवत सिडनी में दूसरा सेमीफाइनल खेलेगी। ऐसे में रोहित शर्मा स्पिनर के मुफीद पिच पर उनको मौका देते हैं या नहीं यह देखने वाली बात होगी।
Ashwin Anna reaction : pic.twitter.com/XsjQi6PC9g
— Avinash Aryan (@AvinashArya09) October 30, 2022