Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फैंस ने दिखाया होटल रूम का नजारा तो भड़के विराट कोहली (Video)

Advertiesment
हमें फॉलो करें फैंस ने दिखाया होटल रूम का नजारा तो भड़के विराट कोहली (Video)

WD Sports Desk

, सोमवार, 31 अक्टूबर 2022 (12:29 IST)
विराट कोहली की निजी जीवन से जुड़ी बातें उनके फैंस जानते हैं और लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से जानते रहते हैं लेकिन कल एक फैन की ज्यादा उत्सुकता भारी पड़ गई और विराट कोहली को उनके निजी जीवन में यह दखलअंदाजी पसंद नहीं आई।

दरअसल विराट कोहली की गैर मौजूदगी में एक फैन ने उनके होटल के कमरे का नजारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इससे विराट कोहली काफी नाखुश हुए। फैन ने इस वीडियो का कैप्शन दिया 'किंग कोहली का होटल रूम'।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसका जवाब दिया। कोहली ने कहा  'मैं समझ सकता हूं कि फैन्स अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखकर खुश और उत्साहित हो जाते हैं और उनसे मिलने के लिए उत्सुक होते हैं और मैंने हमेशा इस बात को सराहा है। लेकिन यह वीडियो डराने वाला है और इसे देखकर मैं अपनी निजता को लेकर चिंतित हो रहा हूं। अगर मुझे मेरे ही होटलरूम में निजता नहीं मिलती तो मैं और किसी जगह कैसे निजता की उम्मीद कर सकता हूं। मैं इस तरह के पागलपन को सही नहीं मानता हूं, यह मेरी निजता का पूरी तरह से हनन है। कृप्या कर लोगों की निजता की इज्जत करिए और किसी को मनोरंजन का साधन मत बनाइए।'
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

यह पोस्ट विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद लिखा जब टीम टी-20 विश्वकप में अपना पहला मैच हारी। विराट कोहली भी अन्य बल्लेबाजों की तरह छोटी गेंद का शिकार हुए और टूर्नामेंट में पहली बार आउट हुए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आखिरकार ऋषभ पंत उतरे मैदान पर, बांग्लादेश के खिलाफ दिनेश कार्तिक हो सकते हैं बाहर