आखिरकार ऋषभ पंत उतरे मैदान पर, बांग्लादेश के खिलाफ दिनेश कार्तिक हो सकते हैं बाहर

Webdunia
सोमवार, 31 अक्टूबर 2022 (11:24 IST)
पर्थ: भारतीय टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक की पीठ रविवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच के दौरान चोटिल हो गई और उनका एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खेलना संदिग्ध है।

कार्तिक अभी तक टूर्नामेंट में बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने 15 गेंद पर केवल 6 रन बनाए।अब तक फिनिशर की भूमिका दिनेश कार्तिक बखूबी नहीं निभा पाए हैं।

दक्षिण अफ्रीकी पारी के 15 ओवर के बाद कार्तिक दर्द से कराहते हुए दिखे। उन्होंने अपनी पीठ पकड़ ली और घुटनों के बल बैठ गए। फिजियो तुरंत ही उनके पास पहुंचे और कुछ देर बाद कार्तिक उनके साथ ही वापस पवेलियन लौट गए।

भुवनेश्वर कुमार ने बाद में पुष्टि की कि कार्तिक की पीठ में चोट लगी है।उन्होंने कहा,‘‘ उनके साथ पीठ से जुड़ा कोई मामला है। फिजियो की रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है।’’

भारत को अगला मैच दो नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में खेलना है और ऐसे में कार्तिक के पास फिट होने के लिए बहुत कम समय है।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में आखिरी पांच ओवरों में कार्तिक की जगह ऋषभ पंत ने विकेटकीपिंग की।

हालांकि टीम के पास में केएल राहुल की कीपिंग की सहूलियत भी थी लेकिन टीम ने अतिरिक्त खिलाड़ी से विकेटकीपिंग ही करवाई ताकि आने वाले मैच में पंत अभ्यसत हो जाएं।

पंत उतरेंगे कार्तिक की जगह तो केएल राहुल को मिलेगा एक और मौका

राहुल पाकिस्तान के खिलाफ 4 गेंद का सामना करके 1 रन बनाकर आउट हो गये थे और नीदरलैंड के खिलाफ भी 12 गेंद में नौ रन ही बना पाये थे और पगबाधा आउट हो गये।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी वह लूंगी एन्गिडी की गेंद को स्लिप में खड़े क्षेत्ररक्षक को कैच दे बैठे। उनकी जगह पर बांग्लादेश वाले मैच में खतरा था लेकिन कार्तिक के बाहर जाने से ना केवल ऋषभ पंत का फायदा हो सकता है बल्कि केएल राहुल को भी एक मौका मिल सकता है। अगर दिनेश कार्तिक फिट रहते तो  ऋषभ पंत को केएल राहुल की जगह खेलने का मौका मिलता।

ऋषभ पंत को मौका देने से भारतीय सलामी बल्लेबाजी क्रम में एक बाएं हाथ का बल्लेबाज शामिल हो सकता है जिससे दाएं और बाएं हाथ की जोड़ी से भारत को फायदा मिल सकता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

अनमाेलप्रीत बने सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज (Video Highlights)

मुश्किल में फंसे रोबिन उथप्पा, लाखों की धोखाधड़ी मामले में जारी हुआ अरेस्ट वारेंट

मशहूर रेसलर रे मिस्टीरियो सीनियर का निधन, खेल जगत में शोक का माहौल

ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर होने पर टूट चुके हैं मैकस्वीनी, बुमराह ने किया था 4 बार आउट

हरियाणा की युवा निशानेबाज सुरुचि ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 3 स्वर्ण पदक जीते

अगला लेख