Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वॉटसन भी कोहली की बल्लेबाजी के मुरीद, कहा- वे गजब हैं और टी20 विश्व कप में उनका रिकॉर्ड और भी गजब

हमें फॉलो करें वॉटसन भी कोहली की बल्लेबाजी के मुरीद, कहा- वे गजब हैं और टी20 विश्व कप में उनका रिकॉर्ड और भी गजब
, गुरुवार, 3 नवंबर 2022 (14:48 IST)
नई दिल्ली। विराट कोहली की बल्लेबाजी के मुरीद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला शेन वॉटसन ने टी20 विश्व कप में उनके रिकॉर्ड को 'गजब' बताया है। कोहली अब तक इस टी20 विश्व कप में 3 अर्द्धशतक लगा चुके हैं और टी20 विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का 1016 रन का रिकॉर्ड तोड़ा है।
 
वॉटसन ने स्टार स्‍पोर्ट्स पर कहा कि टी20 विश्व कप में 80 से ऊपर की औसत से 1,000 से अधिक रन। कमाल के आंकड़े हैं। उन्होंने कहा कि टी20 क्रिकेट काफी जोखिमभरा होता है। बल्लेबाजी में जोखिम लेने पड़ते हैं और उन्होंने इतनी जबर्दस्त औसत से रन बनाकर भारत के लिए इतने मैच जीते हैं।
 
उन्होंने कहा कि वे गजब हैं और उनके आंकड़े और भी गजब हैं। इतने जोखिम वाले प्रारूप में इतने रन बनाना और लगातार बनाना कमाल है। कोहली ने इस विश्व कप में अब तक 220 रन बना लिए हैं। जयवर्धने ने 31 पारियों में 1,016 रन बनाए थे लेकिन कोहली ने महज 23 पारियों में इतने रन बनाए हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

T20 World Cup 2022: बांग्लादेश के नुरुल ने कोहली पर लगाया 'फर्जी फील्डिंग' का आरोप, अंपायरों की भी आलोचना की