सूर्यकुमार टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार, आजम तीसरे स्थान पर

Webdunia
बुधवार, 16 नवंबर 2022 (14:57 IST)
दुबई। ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरणों में बेहतरीन प्रदर्शन करके सूर्यकुमार नंबर 1 बल्लेबाज बने थे जिसमें उन्होंने 5 पारियों में 3 अर्द्धशतक जमाए।
 
इससे उन्हें करियर के सर्वश्रेष्ठ 869 रेटिंग अंक मिले। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 14 रन पर आउट होने के कारण इसमें 10 अंक की गिरावट आई लेकिन उन्होंने शीर्ष स्थान कायम रखा। सूर्य ने विश्व कप में 189.68 की स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 3रे स्थान पर रहे।
 
इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में 47 गेंदों में नाबाद 86 रन बनाए और 22 पायदान चढ़कर वे 12वें स्थान पर आ गए। शीर्ष 10 में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 1 पायदान चढकर 3रे स्थान पर आ गए।
 
दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसोयू 7वें स्थान पर आ गए जबकि न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स 1 पायदान खिसककर 8वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान दूसरे स्थान पर और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम 5वें स्थान पर बने हुए हैं जबकि डेवोन कोंवे 4थे स्थान पर खिसक गए।
 
गेंदबाजों में इंग्लैंड के आदिल रशीद 5 पायदान चढ़कर 3रे स्थान पर आ गए। उन्होंने सेमीफाइनल में भारत और फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन किया था। 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' और फाइनल में 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे सैम कुरेन 2 पायदान चढकर 5वें स्थान पर आ गए।
 
श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि दूसरे स्थान पर अफगानिस्तान के राशिद खान हैं। हरफनमौलाओं में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन शीर्ष, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी दूसरे और भारत के हार्दिक पंड्या तीसरे स्थान पर हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मोहम्मद सिराज ने बिना Work Load Management के 5 टेस्ट में डाली 1000 गेंदें और चटका डाले 23 विकेट

कृष्णा सदा सहायते, जीत की प्रसिद्धी सिर्फ उन 2 टेस्ट में आई जिसमें खेला यह गेंदबाज

कप्तान चला सीना तान, 754 रन बनाने वाले शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

INDvsENG सीरीज में 532 रन बनाने वाले राहुल ने कहा यह जीत सबसे खास (Video)

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल

अगला लेख