सूर्यकुमार टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार, आजम तीसरे स्थान पर

Webdunia
बुधवार, 16 नवंबर 2022 (14:57 IST)
दुबई। ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरणों में बेहतरीन प्रदर्शन करके सूर्यकुमार नंबर 1 बल्लेबाज बने थे जिसमें उन्होंने 5 पारियों में 3 अर्द्धशतक जमाए।
 
इससे उन्हें करियर के सर्वश्रेष्ठ 869 रेटिंग अंक मिले। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 14 रन पर आउट होने के कारण इसमें 10 अंक की गिरावट आई लेकिन उन्होंने शीर्ष स्थान कायम रखा। सूर्य ने विश्व कप में 189.68 की स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 3रे स्थान पर रहे।
 
इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में 47 गेंदों में नाबाद 86 रन बनाए और 22 पायदान चढ़कर वे 12वें स्थान पर आ गए। शीर्ष 10 में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 1 पायदान चढकर 3रे स्थान पर आ गए।
 
दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसोयू 7वें स्थान पर आ गए जबकि न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स 1 पायदान खिसककर 8वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान दूसरे स्थान पर और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम 5वें स्थान पर बने हुए हैं जबकि डेवोन कोंवे 4थे स्थान पर खिसक गए।
 
गेंदबाजों में इंग्लैंड के आदिल रशीद 5 पायदान चढ़कर 3रे स्थान पर आ गए। उन्होंने सेमीफाइनल में भारत और फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन किया था। 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' और फाइनल में 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे सैम कुरेन 2 पायदान चढकर 5वें स्थान पर आ गए।
 
श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि दूसरे स्थान पर अफगानिस्तान के राशिद खान हैं। हरफनमौलाओं में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन शीर्ष, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी दूसरे और भारत के हार्दिक पंड्या तीसरे स्थान पर हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

PM नरेंद्र मोदी वेस्टइंडीज टीम के दो बार के विश्वकप विजेता टीम के कप्तान से मिले

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

INDvsAUS: कप्तान जसप्रीत बुमराह का पंजा, ऑस्ट्रेलिया 104 रनों पर सिमटा

IPL 2025 Auction में ऋषभ पंत पहली पसंद, इन 3 फ्रेंचाइजी में बोली की जंग

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

अगला लेख