2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज पहले दौर में ही हुई T20 World Cup से बाहर

Webdunia
शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022 (13:07 IST)
वेस्टइंडीज ने जैसे यह टूर्नामेंट शुरु किया उस से लग ही नहीं रहा था कि यह 2 बार की विश्व चैंपियन टीम है जो ऑस्ट्रेलिया से आई है। वेस्टंडीज पहले स्कॉटलैंड और अब आयरलैंड से हारकर टी-20 विश्वकप से बाहर हो गई।

आयरलैंड ने दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज को टी20 विश्व कप के प्रारंभिक चरण से ही बाहर करके नौ विकेट से जीत के साथ सुपर 12 चरण में जगह बना ली।

सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने 48 गेंद में 66 रन बनाये । वेस्टइंडीज के पांच विकेट पर 146 रन के जवाब में आयरलैंड ने 15 गेंद बाकी रहते एक विकेट पर 150 रन बना लिये।

स्टर्लिंग ने पहले विकेट के लिये कप्तान एंडी बालबर्नी (37) के साथ 73 रन की साझेदारी की । इसके बाद लोरकान टकर के साथ 77 रन की अटूट साझेदारी भी की । टकर ने नाबाद 45 रन बनाये।

इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उनके बल्लेबाज कसौटी पर खरे नहीं उतर सके । ब्रेंडन किंग ने 48 गेंद में सर्वाधिक 62 रन बनाये।

वेस्टइंडीज के लिये यह टूर्नामेंट बुरे सपने की तरह रहा जिसमें पहले ही मैच में उसे स्कॉटलैंड ने हराया था।
आयरलैंड के लिये स्पिनर जेरेथ डेलानी ने टी20 कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 16 रन देकर तीन विकेट लिये।डेलानी ने कहा ,‘‘ हमारा सपना सच हो गया। हम सभी बहुत खुश हैं। हमारे लिये यह यादगार दिन है।’’

ग्रुप बी की सभी चार टीमें एक जीत और एक हार के साथ दौड़ में थी। जिम्बाब्वे को आखिरी मैच में स्कॉटलैंड से खेलना है और इसमें जीतने वाली टीम सुपर 12 में पहुंच जायेगी।पूर्व चैम्पियन श्रीलंका और नीदरलैंड ग्रुप ए से सुपर 12 में पहुंचे है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख