T20 World Cup में जिम्बाब्वे ने रचा इतिहास, पहली बार बनाई Super 12 में जगह

Webdunia
शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022 (16:58 IST)
होबार्ट:ज़िम्बाब्वे ने कसी हुई गेंदबाजी के बाद क्रेग इर्विन (58) के अर्द्धशतक और सिकंदर रज़ा के 40 रनों की बदौलत स्कॉटलैंड को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में शुक्रवार को पांच विकेट से हराकर पहली बार टूर्नामेंट के दूसरे चरण में जगह बनाई।

ज़िम्बाब्वे इस जीत के साथ ग्रुप-बी की तालिका में शीर्ष स्थान हासिल करके टी20 विश्व कप के सुपर-12 चरण में पहुंच गई, जबकि टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड का सफर समाप्त हो गया है।

इससे पहले, स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन ज़िम्बाब्वे ने उसे कभी भी तेज़ रन नहीं बनाने दिये। माइकल जोन्स और मैथ्यू क्रॉस बड़ा स्कोर बनाये बिना आउट हुए, हालांकि दूसरे छोर से मन्सी ने रन बनाना जारी रखा।

स्कॉटलैंड ने सात ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाये थे, लेकिन ज़िम्बाब्वे ने इसके बाद रनगति पर शिकंजा कसा और अगले 10 ओवरों में एक भी बाउंड्री नहीं लगने दी। इस दौरान मन्सी 51 गेंदों पर सात चौकों के साथ 54 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कप्तान रिची बेरिंगटन (13) ने भी रनगति बढ़ाने के प्रयास में अपना विकेट गंवाया।

माइकल लीस्क (12) ने 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर आखिरकार बंदिशें तोड़कर चौका जड़ा, लेकिन अगले ही ओवर में वह भी पवेलियन लौट गये। आखिरी दो ओवरों में स्कॉटलैंड सिर्फ 12 रन जोड़ सकी और पूरी पारी में एक भी छक्का जड़े बिना ज़िम्बाब्वे के सामने 133 रन का लक्ष्य रखा।

ज़िम्बाब्वे के लिये टेंडई चटारा ने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिये और एक मेडेन ओवर भी फेंका। रिचर्ड एंगारवा (चार ओवर, 28 रन) ने दो जबकि सिकंदर रज़ा (चार ओवर, 20 रन) ने एक विकेट लिया। ज़िम्बाब्वे के सबसे महंगे गेंदबाज ब्लेसिंग मुज़रबानी ने चार ओवर में 34 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख