धीमी पिचों और कम स्कोर पर मार्कस स्टोइनिस ने कहा, टूर्नामेंट की थीम यही लगती है

Webdunia
गुरुवार, 6 जून 2024 (18:33 IST)
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने गुरुवार को कहा कि कम स्कोर और धीमी पिचें मौजूदा टी20 विश्व कप की ‘थीम’ (आम तौर पर होने वाली चीज) लगती है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा विकेट बेहतर होते जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में ओमान को 39 रनों से हराया। टीम ने टूर्नामेंट के मानकों के हिसाब से पांच विकेट पर 164 रन का अपेक्षाकृत बेहतर स्कोर बनाया था जिसमें स्टोइनिस ने 36 गेंद में 67 रन की पारी खेली और तीन विकेट भी चटकाए जिसके लिए उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया।

मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए स्टोइनिस से पूछा गया कि क्या टूर्नामेंट में कम स्कोर ने उन्हें चौंकाया जो पिछले महीने आईपीएल के दौरान प्रशंसकों द्वारा देखे गए नियमित रूप से 200 रन से अधिक के स्कोर से बहुत अलग है। उन्होंने कहा, ‘‘हां, मुझे लगता है कि अब तक के मैचों को देखने से मुझे कोई झटका नहीं लगा, ऐसा लगता है कि यह टूर्नामेंट की थीम होने जा रही है। लेकिन इसे बाहर से देखना एक अलग बात है और फिर मैदान पर खुद को ढालना दूसरी बात है।’’

टूर्नामेंट के अमेरिकी चरण की पहले से ही नासाउ काउंटी मैदान की पिच के असमान उछाल के लिए आलोचना हो रही है जहां बुधवार को भारत और आयरलैंड के बीच कम स्कोर वाला मैच खेला गया था।

आयरलैंड की टीम 96 रन पर आउट हो गई और असमान उछाल के कारण भारत के कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को चोट भी लगी।चौंतीस वर्षीय स्टोइनिस ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ-साथ बल्लेबाजों के लिए पिचें बेहतर होती जाएंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हां, यह थोड़ा मुश्किल है, दूसरी पारी में गेंद थोड़ी रुककर आती है। और स्पिनर की गेंद भी भी कभी-कभी रुककर आती है और गेंद नीची भी रहती है।’’

स्टोइनिस ने कहा, ‘‘और जब मैंने (ग्लेन) मैक्सवेल को खेला तो एक या दो गेंदें शायद विकेट से रुककर आई और स्पिन हो गई। इसलिए यह अब भी थोड़ा मुश्किल है लेकिन पिछले मैच की तुलना में यह बेहतर है।’’उन्होंने कहा, ‘‘आज यह बेहतर विकेट है। मुझे उम्मीद है कि हम इस विकेट पर जितने अधिक मैच खेलेंगे, विकेट उतने ही बेहतर होंगे।’’

आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलने वाले स्टोइनिस ने कहा कि आईपीएल में लगातार खेलने के कारण वह पिछले कुछ वर्षों में बेहतर खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं पिछले 10 वर्षों से आईपीएल खेल रहा हूं इसलिए आईपीएल के अंत में हमेशा ऐसा लगता है कि आप बेहतर खिलाड़ी हैं।’(भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

West Indies : टी20 विश्व कप के 9 संस्करणों में मेजबान देश कभी खिताब नहीं जीत पाया

SA vs WI : लगभग चोक कर गए थे, मार्कराम ने दी जीत के बाद टीम को नसीहत

स्मृति मंधाना ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली महिला बल्लेबाज बनीं

IND vs AUS : मैच पर बारिश का साया, क्या होगा अगर मैच धुला तो? जानें सेमीफाइनल समीकरण

T20I World Cup नहीं जीत पाता मेजबान देश, आज वेस्टइंडीज भी हुई बाहर

अगला लेख
More