T20I World Cup के लिए बाबर सेना हुई घोषित, पाक टीम में इस गेंदबाज की हुई वापसी

फिटनेस हासिल करने के बाद हारिस राऊफ पाक टीम में, बाबर को कमान

Webdunia
शनिवार, 25 मई 2024 (15:09 IST)
चोट से उबरने के बाद अनुभवी तेज गेंदबाज हारिस राऊफ को अगले महीने दो जून को कैरेबिया और अमेरिका में शुरू होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए शुक्रवार को पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया जिसका नेतृत्व स्टार बल्लेबाज बाबर आजम करेंगे।फरवरी में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दौरान राऊफ का कंधा खिसक गया था। वह पिछली बार इस साल जनवरी में अपने देश के लिए खेले थे और उनकी वापसी से 2022 पिछले टूर्नामेंट के उपविजेता को मजबूती मिलेगी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बयान में कहा, ‘‘हारिस राऊफ पूरी तरह से फिट हैं और नेट्स पर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। अगर उन्हें हेडिंग्ले में खेलने का मौका मिलता तो अच्छा होता।’’पीसीबी ने कहा, ‘‘लेकिन हमें विश्वास है कि वह आने वाले मैचों में आगे बढ़ना जारी रखेंगे क्योंकि टी20 विश्व कप में अन्य स्ट्राइक गेंदबाजों के साथ उनकी भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।’’

अबरार अहमद, आजम खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, सैम अयूब और उस्मान खान टी20 विश्व कप में पहली बार नजर आएंगे। तेज गेंदबाज हसन अली को टीम में जगह नहीं मिली। राऊफ को टीम में शामिल करने के लिए उन्हें रिलीज कर दिया गया है।

यह भी तय किया गया है कि शुरुआती मैचों में अयूब और मोहम्मद रिजवान पारी का आगाज करेंगे और बाबर तीसरे नंबर पर आएंगे लेकिन बाद के मैचों में आवश्यकता पड़ने पर इसमें बदलाव हो सकता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख