T20I World Cup में लगातार दूसरे दिन उलटफेर, कनाडा ने 12 रनों से आयरलैंड को हराया

कनाडा को मिली पहली जीत, आयरलैंड को 12 रनों से हराया

Webdunia
शुक्रवार, 7 जून 2024 (23:50 IST)
CANvsIRE निकोलस कीरटॉ (49) और श्रेयस मोव्वा (37) रनों की शानदार पारियों और उसके गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टी-20 विश्वकप के 13वें मुकाबले में शुक्रवार को कनाडा ने आयरलैंड से 12 रनों से हराया।

138 रनों का पीछा करने उतरी आयरलैंड 20 ओवर में सात विकेट पर 125 रन ही बना सकी और 12 रनों से मुकाबला हार गई। टी-20 विश्वकप में कनाडा की यह पहली जीत है। जॉर्ज डॉकरेल और मार्क ऐडेयर ने आयरलैंड को मैच में वापसी तो कराई लेकिन जीत नहीं दिला सके। मार्क ऐडेयर ने 24 गेंदो में सर्वाधिक 34 रन बनाये। वहीं जॉर्ज डॉकरेल 23 गेंदों में 30 रन बनाकर नाबाद रहे। एंडी बैलबर्नी (17), कप्तान पॉल स्टर्लिंग (9) और लोर्कान टकर (10) रन बनाकर आउट हुये। कनाडा की ओर से जेरमी गॉर्डन और डिलन हेलिगर ने दो-दो विकेट लिये। ज़ुनैद सिद्दीकी और साद बिन जफर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड काे जीत के लिए 138 रनों का लक्ष्य दिया था।
आज यहां नैसो काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ही ओर में नवनीत धालीवाल (6) का विकेट गवां दिया। पांचवें ओवर में ऐरन जॉनसन (14) पर पवेलियन लौट गये। सातवें ओवर में क्रेग यंग ने परगट सिंह (18) को अपना शिकार बनाया। नौवें ओवर में दिलप्रीत सिंह (7) रन बनाकर आउट हुये।

इस समय टीम का स्कोर चार विकेट पर 53 रन था। इसके बाद निकोलस क्रीटो और श्रेयस मोव्वा ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच 75 रनों की साझेदारी हुई। निकोलस क्रीटो ने 35 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए 49 रनों की पारी खेली। श्रेयस मोव्वा (37) पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुये। कनाडा ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 137 रन बनाये।आयरलैंड की ओर से क्रेग यंग और बैरी मक्कार्थी ने दो-दो विकेट लिये। मार्क ऐडेयर और गैरेथ डेलेनी ने एक-एक बल्लेबाज काे आउट किया।(एजेंसी)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

भारतीय तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने संन्यास की घोषणा की

भारत ने पुरुष जूनियर एशिया कप हॉकी में जापान को 3-2 से हराया

भारतीय टीम अगर पाकिस्तान नहीं आती तो हमारी टीम भी भविष्य में भारत नहीं जाएगी, PCB अध्यक्ष का बयान

भारत अगले 10 वर्षों में फीफा रैंकिंग में शीर्ष 50 में पहुंच सकता है: मांडविया

मोदी बिरयानी खाने जा सकते हैं, भारतीय टीम क्यों नहीं, पाकिस्तान दौरे को लेकर बोले तेजस्वी यादव

अगला लेख