Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका से हार को पाकिस्तान क्रिकेट जगत ने ‘काला दिन’ करार दिया

हमें फॉलो करें अमेरिका से हार को पाकिस्तान क्रिकेट जगत ने ‘काला दिन’ करार दिया

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 7 जून 2024 (18:19 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट जगत ने ICC T20I World Cup में पदार्पण कर रहे अमेरिका के हाथों शिकस्त को अप्रत्याशित करार देते हुए इसे टीम के लिए ‘काला दिन’ करार दिया।अमेरिका ने डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में सुपर ओवर तक चले मैच में पूर्व चैंपियन पाकिस्तान को हरा कर इस विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर किया।

पूर्व कप्तान यूनिस खान ने कहा कि पाकिस्तान की टीम ने इस मैच कई रणनीतिक गलतियां की, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।यूनिस ने कहा, ‘‘सुपर ओवर में जब बायें हाथ का गेंदबाज गेंदबाजी कर रहा था तब फखर जमां को स्ट्राइक लेनी चाहिये थी। कोई भी ऐसे बुरे दिन से सीख सकता है और मुझे उम्मीद है कि बाबर आजम और अन्य खिलाड़ी अब हर मैच को करो या करो के रूप में लेंगे।’’

यूनिस के अनुसार सबसे निराशाजनक बात यह थी कि अमेरिका में पाकिस्तानी मूल के लोग बड़ी संख्या में रहते है, जो पूरे दिल से टीम का समर्थन कर रहे हैं।

तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने टीम के प्रदर्शन को दयनीय बताया।उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं लग रहा था कि पाकिस्तान ऐसी टीम के खिलाफ खेल रहा है जिसे शीर्ष टीमों के खिलाफ ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है।’’  
पूर्व सलामी बल्लेबाज मोहसिन खान ने कहा कि वह पाकिस्तान क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंतित हैं।उन्होंने कहा, ‘‘यह सिर्फ एक हार नहीं है, यह हमारे खिलाड़ियों की मानसिक कमजोरी को दिखाता है। मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है लेकिन कहीं न कहीं मुझे लग रहा है कि हमारे खिलाड़ियों ने अमेरिका को कमतर आंका था।’’

मोहसिन 2010 से 2012 तक मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता थे। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ आगामी मैच टीम के लिए करो या मरो मुकाबले की तरह हो गया है।मोहसिन ने कहा, ‘‘हमें वह मैच हर हाल में जीतना होगा, नहीं तो हम सुपर आठ से बाहर हो जायेंगे।’’

पाकिस्तान के सात विकेट पर 159 रन के जवाब में अमेरिका की टीम ने तीन विकेट पर 159 रन बनाये। इसके बाद सुपर ओवर में अमेरिका के 18 रन के जवाब में पाकिस्तान 13 रन ही बना पाया।

क्रिकेट विश्लेषक ओमैर अलवी ने कहा, "यह पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास का एक काला दिन है। मेरा मतलब है कि हमारे खिलाड़ियों ने वह आत्मसम्मान और जुझारूपन नहीं दिखाया जिसके लिए वह जाने जाते है।’’

अमेरिका के खिलाफ उलटफेर से पहले, पाकिस्तान हाल के दिनों में अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे और आयरलैंड जैसी टीमों से भी हार गया है।

पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने पहली बार इस स्तर पर खेलने के बावजूद उलटफेर करने के लिए अमेरिका की तारीफ की।उन्होंने कहा, ’’ आप अमेरिका की तुलना में हमारे अनुभव और प्रदर्शन को देखें। मैं धैर्य बनाए रखने और अनुशासन के साथ खेलने के लिए अमेरिका को पूरा श्रेय देता हूं। उन्होंने जो शानदार कैच लपके उससे मैच उनके पक्ष में हो गया।’’

इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ हमारे प्रशंसकों में निराशा है लेकिन मुझे लगता है हमारी टीम रविवार को भारत को हराकर कुछ सम्मान वापस हासिल कर सकती है।’’

परिणाम के बाद सोशल मीडिया पर यह अटकलें भी लगने लगीं कि पाकिस्तान ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक नहीं है।पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कोच मोहम्मद हफीज ने भी टीम के इस प्रदर्शन की आलोचना करते हुए कहा कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को सलामी बल्लेबाज के रूप में वापस लाने के फैसले का मतलब है कि टीम प्रबंधन गलतियों से नहीं सिखा है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

AUS vs ENG : इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के सामने गेंदबाजी में करना होगा सुधार, जानें Fantasy Team से लेकर मैच की हर डिटेल