dipawali

ENG vs SA क्विंटन की पारी के बावजूद सिर्फ 164 रनों तक पहुंच पाई दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को दिया 164 रनों का लक्ष्य

WD Sports Desk
शुक्रवार, 21 जून 2024 (22:03 IST)
ENGvsSA क्विंटन डिकॉक (65) और डेविड मिलर (43) रनों की पारियों के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को टी-20 विश्वकप के सुपर आठ ग्रुप दो के मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य दिया।

आज यहां डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 86 रन जोड़े। 10वें ओवर में मोईन अली ने रीजा हेंड्रिक्स (19) को आउट कर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद तो दक्षिण अफ्रीका की पारी लड़खड़ा गई।

12वें में जोफ्रा आर्चर ने क्विंटन डिकॉक को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका दिया। डिकॉक ने 38 गेंदों में चार चौके और चार छक्के लगाते हुए (65) रनों की पारी खेली। 14वें ओवर में जॉस बटलर ने हाइनरिक क्लासन (8) को रनआउट किया। इसके बाद डेविड मिलर एक छोर थामे रहे। कप्तान एडन मारक्रम (1) और मार्को यानसन (शून्य) पर आउट हुये। 20वें ओवर में जोफ्रा आर्चर ने डेविड मिलर काे ब्रूक के हाथों कैच आउट कराया। मिलर ने 28 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाते हुए 43 रनों की पारी खेली।

ट्रिस्टन स्टब्स (12) और केशव महाराज (5) रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 163 का स्कोर खड़ा किया।इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट लिये मोईन अली और आदिल रशीद को एक-एक विकेट मिला।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Ro-Ko को वनडे विश्वकप 27 तक रोकने के पक्ष में नहीं BCCI , अब क्या होगा

आंकड़ों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ऐतिहासिक रही INDvsENG सीरीज (Video)

घर गिरवी रखकर एवरेस्ट पर चढ़ा, अफसरों की 'अनदेखी' से शीर्ष खेल पुरस्कार से चूका पर्वतारोही पाटीदार

Bazball भारत और ऑस्ट्रेलिया के सामने सीरीज जिताने में अक्षम, मक्कलम ने माना

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल

अगला लेख