18 रनों से मैच जीता दक्षिण अफ्रीका पर अमेरिका ने दिखाया दम

WD Sports Desk
बुधवार, 19 जून 2024 (23:38 IST)
SAvsUSA दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (74 रन) के धमाकेदार अर्धशतक और कप्तान एडेन मार्कराम के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 60 गेंद में 110 रन की साझेदारी से बुधवार को यहां टी20 विश्व कप सुपर आठ चरण के ग्रुप दो के अपने शुरूआती मैच में अमेरिका को 18 रन से शिकस्त दी।ग्रुप चरण के सभी मैच जीतने वाली दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट पर 194 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

पहली बार टूर्नामेंट के नॉकआउट में खेल रही अमेरिका की टीम की दाद देनी होगी जो एंड्रीयस गौस (नाबाद 80 रन, 47 गेंद) के अर्धशतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को चुनौती देने की स्थिति में पहुंच गयी थी लेकिन उसे दूसरे छोर पर विकेट गिरने का खामियाजा भुगतना पड़ा। इससे टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन बनाकर हार गयी।

‘मैन ऑफ द मैच’ रहे डिकॉक ने धीमी और स्पिनरों के लिए मुफीद मानी जा रही पिच पर अमेरिका के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 40 गेंद की पारी में सात चौके और पांच छक्के लगाकर टूर्नामेंट में अपना पहला अर्धशतक जड़ा।

शीर्ष क्रम में डिकॉक की आतिशी पारी के अलावा मार्कराम ने 32 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 46 रन का योगदान दिया जिससे दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप चरण में शीर्ष क्रम के फ्लाप शो की चिंता दूर करने में मदद मिली।
अंत में हेनरिच क्लासेन ने नाबाद 36 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 20 रन बनाकर पांचवें विकेट के लिए 53 रन की नाबाद साझेदारी निभायी।

अमेरिका के लिए सौरभ नेत्रवलकर ने 21 रन देकर और हरमीत सिंह ने दो दो विकेट चटकाये।सह मेजबान अमेरिका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे ओवर में सलामी बल्लेबाज स्टीवन टेलर (24 रन) का विकेट गंवा दिया जिन्हें कागिसो रबाडा (18 रन देकर तीन विकेट) ने ऊंचा खेलने के लिए उकसाया और हेनरिच क्लासेन उनका कैच लपक लिया।

गौस एक छोर पर टिके थे। नीतिश कुमार (08) के पावरप्ले के अंतिम ओवर में रबाडा की गेंद पर आउट होने के बाद कप्तान आरोन जोंस खाता भी नहीं खोल सके और केशव महाराज (24 रन देकर एक विकेट) का शिकार बने।

एनरिच नोर्किया (37 रन देकर एक विकेट) ने फिर कोरी एंडरसन (12 रन) को बोल्ड किया।शायन जहांगीर (03) के आउट होने के बाद गौस और हरमीत सिंह (38 रन, 22 गेंद, दो चौके, तीन छक्के) मिलकर अच्छा खेल रहे जिससे उम्मीद बंधी हुई थी। रबाडा ने 19वें ओवर में शानदार गेंदबाजी करते महज दो रन देकर हरमीत का विकेट झटका। इससे इन दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 43 गेंद में 91 रन की साझेदारी खत्म हुई। यह अमेरिका की टूर्नामेंट में छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी है।

इससे पहले डिकॉक ने दक्षिण अफ्रीका की धीमी शुरुआत के बाद आक्रामक होना शुरू किया। टीम ने रीजा हेंड्रिक्स (11) का विकेट पावरप्ले में गंवा दिया जो नेत्रवलकर का शिकार हुए। डिकॉक ने मार्कराम के साथ मिलकर तेजी से रन जुटाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।

डिकॉक ने जसदीप सिंह के पहले ओवर में ही 28 रन जोड़ दिये जिसमें तीन छक्के और दो चौके जड़े थे।अमेरिका ने अगले ओवर में स्पिनरों को गेंदबाजी पर लगाया। लेकिन डिकॉक ने आक्रामकता कायम रखते हुए बायें हाथ के स्पिनर नोसथुश केनजिगे पर दो चौके लगा दिये जिससे दक्षिण अफ्रीका ने पावरप्ले में एक विकेट पर 64 रन बना लिये थे।

डिकॉक ने अमेरिकी गेंदबाजों की गलतियों का पूरा फायदा उठाया और नौवें ओवर में हरमीत के ओवरस्टेप करने पर 26 गेंद में पचासा पूरा किया।बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने 12वें ओवर में कोरी एंडरसन पर भी दो चौकों और एक छक्के से 17 रन बना दिये।

पर वह 12वें ओवर में हरमीत की फुल टॉस गेंद पर डीप मिडिवकेट में शायन जहांगीर को कैच देकर पवेलियन लौट गये।अगली गेंद पर हरमीत ने डेविड मिलर को आउट करके लगातार दूसरा विकेट लिया।

अमेरिका ने फिर नेत्रवलकर को गेंदबाजी पर लगाया। बायें हाथ के इस गेंदबाज ने भी निराश नहीं किया और मार्कराम की पारी का अंत किया।अली खान ने डाइव करते हुए कैच लेकर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान को अर्धशतक नहीं बनाने दिया।(भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

वेंकटेश को टीम में रखना हमारी प्राथमिकता में शामिल था इसलिए पूरा जोर लगा दिया: ब्रावो

10 साल पहले आज ही सिर पर गेंद लगने से फिल ह्यूज का हुआ था निधन, जानें कैसे

पाक में बढ़ रहे उपद्रव के कारण श्रीलंका की टीम ने बीच में ही छोड़ा दौरा (Video)

IPL Mega Auction में नहीं खरीदने पर शाहरुख खान की टीम पर भड़की नितीश राणा की पत्नी

ओपनर्स से लेकर मध्यक्रम फ्लॉप, फिर भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिया यह बचकाना निर्णय

अगला लेख