Time out विवाद के बाद फिर विश्वकप में आमने सामने होगी श्रीलंका और बांग्लादेश, जमकर होगा नागिन डांस

‘Group of Death’ में श्रीलंका का सामना बांग्लादेश से

WD Sports Desk
शुक्रवार, 7 जून 2024 (16:19 IST)
BANG vs SL श्रीलंका और बांग्लादेश टी20 विश्व कप के ‘ग्रुप आफ डैथ’ के शनिवार को होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले में जीत दर्ज करके सुपर आठ में प्रवेश का अपना दावा पुख्ता करना चाहेंगे।ग्रुप डी में तीन पूर्णकालिक सदस्यों दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश के अलावा उलटफेर करने में माहिर नीदरलैंड और नेपाल की टीमें हैं। इसमें जीत और जीत का अंतर आखिर में काफी मायने रखेगा।

श्रीलंका को पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने हराया था और बल्लेबाज इस बार अपनी गलतियों से सबक लेकर उतरेंगे । पहले मैच में श्रीलंकाई टीम 77 रन पर आउट हो गई थी जबकि गेंदबाजों ने फिर भी अच्छा प्रदर्शन किया।बांग्लादेश की टीम इस साल टी20 क्रिकेट में लय हासिल करने के लिये जूझती नजर आई है। उसे श्रींलका और अमेरिका ने श्रृंखला में हराया जबकि अभ्यास मैच में भारत ने मात दी।

इस मैच पर इस कारण भी ज्यादा नजर है क्योंकि इन दोनों टीमों के बीच पिछले कुछ सालों में बहुत करीबी मैच देखने को मिलते हैं। जब जब कोई टीम जीत जाती तो वह नागिन डांस के साथ में इसका जश्न मनाती लेकिन पिछले साल इस दुश्मनी को अलग स्तर तक ले जाया गया।

दरअसल वनडे विश्वकप 2023 में मैथ्यूज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ‘टाइम आउट’ होने वाले पहले बल्लेबाज बने जब बांग्लादेश के खिलाफ मैच में वह समय सीमा के भीतर स्ट्राइक लेने से चूक गए।इसे लेकर काफी विवाद पैदा हुआ। मैथ्यूज को बाद में पता चला कि उनके हेलमेट का स्ट्रेप टूटा है और उन्होंने नया हेलमेट मंगवाया। इस विलंब से बांग्लादेश ने अपील की और अंपायरों ने टाइम आउट करार दिया था। शाकिब अल हसन उस वक्त बांग्लादेश के कप्तान थे। इसके बाद शाकिब पर खेल भावना के खिलाफ जाने के आरोप लगे।

यह मैच भी शानदार हुआ था लेकिन बांग्लादेश अंत में इस मैच को जीत गया था। इसके बाद भी दोनों के बीच टेस्ट सीरीज और टी-20 सीरीज हुई उसमें भी जश्न का तरीका इस ही वाक्ये पर रहा, इसका मतलब यह है कि यह वाक्या भी कल दोनों ही टीम के खिलाड़ियों के दिमाग में रहेगा।

आमने सामने

आमने सामने के आंकड़ों पर नजर डालें तो श्रीलंका अब तक 11 मैच जीत चुका है और बांग्लादेश को सिर्फ 5 मैचों में जीत मिली है। यानि कि पहले मैच में बुरी तरह हारने वाली श्रीलंका के पास आंकड़ो के लिहाज से बेहतरीन मौका है।

टीमें :

श्रीलंका: वानिंदु हसरंगा (कप्तान), चरिथ असलांका, कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, कामिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, महेश थीक्षाना, दुनीथ वेल्लालेज, दुशमंथा चमीरा, नुवान तुषारा, मथेशा पथिराना, दिलशान मदुशंका। रिजर्व: असिथा फर्नांडो, विजयकांत व्यासकांथ, भानुका राजपक्षे, जनिथ लियानागे।

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह रियाद, जैकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब। रिजर्व: अफीफ हुसैन, हसन महमूद।

मैच का समय : सुबह 6 बजे से।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

टीम इंडिया का धूमधाम से किया जाएगा स्वागत, PM मोदी से होगी मुलाकात, जानें पूरा शेड्यूल

हॉकी इंडिया पहली बार मास्टर्स कप की मेजबानी करेगा, 40 साल से अधिक उम्र के खिलाड़ी ले सकेंगे हिस्सा

मेरे पास सोने के लिए बहुत समय है, फिलहाल मैं इस जीत के हर पल को जीना चाहता हूं: रोहित

प्यार में आदमी... तूफान में फंसे विराट ने अनुष्का को किया कॉल, Video Viral

टीम इंडिया की बारबडोस से रवानगी में देरी, 4 जुलाई को दिल्ली पहुंचने की उम्मीद

अगला लेख
More