NZ vs AFG : सोच का मेल अगर प्रदर्शन से भी होता तो आज New Zealand को न झेलनी पड़ती शर्मनाक हार

T20 World Cup 2024 : Afghanistan ने वर्ल्ड कप मैच में New Zealand को 84 रनों से हराकर किया बड़ा उलटफेर

WD Sports Desk
शनिवार, 8 जून 2024 (14:01 IST)
New Zealand vs Afghanistan T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप दिन पे दिन रोमांचक होता जा रहा है, कमजोर टीमें बड़ी टीमों क मात दे रही हैं, चीज़ें इस मोड़ पर आ चुकी है कि अब भारत को भी अमेरिका से डरने की जरुरत है। 7 जून को खेले गए मैच में अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से बड़ा उलटफेर देखने मिला। उन्होंने न्यूजीलैंड को 84 रनों से हराया। गयाना में टॉस जीत कर New Zealand ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था उसके बाद अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने उन्हें अपने 6 विकेट खोकर 160 का टारगेट दिया था।

यह टारगेट न्यूजीलैंड के सामने छोटा लग रहा था लेकिन कप्तान राशिद खान की टीम ने ऐसा परफॉरमेंस किया कि पुरे क्रिकेट जगत को हैरानी में डाल दिया। अफ़ग़ानिस्तान ने शानदार गेंदबाजी कर न्यूजीलैंड को 75 रनों पर ही ऑल आउट कर टी20 वर्ल्ड कप में ही नहीं टी20 फॉर्मेट में पहली बार हराया।  
 
मैच से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाजों की तारीफ़ भी की थी, कहा था कि उनके बाद 'Skilled' खिलाड़ी हैं और उनकी गेंदबाजी ‘सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण में से एक’ है, हारने के बाद विलियमसन जरूर सोच रहे होंगे कि उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान को लेकर अपनी सोच तो बता दी लेकिन सोच के अनुसार अगर वे तैयारी भी कर लेते तो शायद उन्हें इस शर्मनाक हार का सामना न करना पड़ता।  

ALSO READ: T20 World Cup में अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर, Afghanistan ने बड़े अंतर से हराया NZ टीम को
 
 Kane Williamson ने कहा था कि अफगानिस्तान के पास टी20 विश्व कप में खेल रही टीमों में ‘सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण में से एक’ है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुभव हासिल करने के बाद उनका प्रदर्शन लगातार बेहतर होता जा रहा है।
 
उन्होंने कहा था ‘‘निश्चित तौर पर उनके पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं। ईमानदारी से कहूं तो उनके पास बेहद कुशल खिलाड़ी हैं। उनके पास इस प्रतियोगिता में भाग ले रही टीमों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण में से एक है।’’
 
ALSO READ: कौन हैं Saurabh Netravalkar जिसने पाकिस्तान टीम को रुलाए खून के आंसू? गदगद हुए भारतीय
 
,‘‘ हमने फ्रेंचाइजी प्रतियोगिताओं में देखा कि अफगानिस्तान के कई खिलाड़ी उसमें खेलते हैं और उनका प्रदर्शन लगातार बेहतर होता जा रहा है। उन्हें निरंतर शीर्ष स्तर पर खेलने का मौका मिल रहा है। हमने पिछले विश्व कप में देखा था कि वनडे में उनकी टीम कितनी अच्छी है। उनकी टीम बेहद कुशल है और कड़ी चुनौती पेश कर सकती है।’’ 


<

AFGHANISTAN BEAT NEW ZEALAND FOR THE FIRST TIME IN T20I HISTORY. 

- New Zealand lost the match by their biggest ever margin in T20 World Cup history.  pic.twitter.com/UtFNUkcGHR

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 8, 2024 > <

Continuing his red-hot form at #T20WorldCup 2024 

<

Rahmanullah Gurbaz takes home the @aramco POTM award  pic.twitter.com/nXOjOasxAA

— ICC (@ICC) June 8, 2024 >
क्या हुआ मैच में? कहाँ हारी New Zealand की टीम? 
अफ़ग़ानिस्तान के मुकाबले न्यूजीलैंड की टीम कागज़ पर भारी नजर आ रही थी, उनके पास इस फॉर्मेट के लिए बड़े स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ी है और इस फॉर्मेट में अनुभव भी ज्यादा है, कोई भी सोच भी नहीं सकता था कि यह टीम इस फॉर्मेट में अफ़ग़ानिस्तान की टीम से हारेगी, लेकिन सोच से हटकर अफ़ग़ानिस्तान ने प्रदर्शन किया और दिखा दिया कि क्यों बाकी टीमों को अब उनसे डरने की जरुरत है।  



 
 न्यूजीलैंड का पहले उन्हें बल्लेबाजी का न्योता स्वीकार कर ओपनर Rahmanullah Gurbaz ने 56 गेंदों में 80, Ibrahim Zadran ने 41,  Azmatullah Omarzai ने 22 रन बनाए। 
 
160 रनों का [पीछा कर डेवोन कॉनवे 8, डेरिल मिचेल 5, केन विलियमसन 9, मार्क चैपमैन 4, माइकल ब्रेसवेल 0, ग्लेन फिलिप्स 18, मिचेल सेंटनर 4, मैट हेनरी 12, लॉकी फर्ग्यूसन 2 रन बनाकर आउट हुए। Trent Boult 3 रन बनाकर नाबाद रहे। उसके बाद अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने कहर बरपाया। फजलहक फारुकी और राशिद खान ने 4-4 विकेट चटकाए जबकि मोहम्मद नबी को दो सफलता मिली। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

INDvsENG: गत विजेता को 68 रनों से रौंदकर किया बाहर, फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

धीमी पिच पर भारत ने खड़ा कर लिया औसत से ज्यादा का स्कोर

IND vs ENG : रिंकू सिंह की जगह चुने गए शिवम दुबे पर निकला फैन्स का गुस्सा

IND vs ENG : राहुल द्रविड़ का विराट कोहली को सांत्वना देते हुए वीडियो ने किया फैन्स को इमोशनल

टूर्नामेंट पूरी तरह से भारत के हिसाब से बनाया गया है, ICC की निष्पक्षता पर माइकल वॉन ने उठाए सवाल

अगला लेख
More