Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रेल राज्यमंत्री सोमन्ना ने कहा, चरणबद्ध तरीके से होगी रेल किराए में वृद्धि

Advertiesment
हमें फॉलो करें hanumangarh railway station

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शुक्रवार, 27 जून 2025 (22:40 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi : ओडिशा के पुरी और गुजरात के अहमदाबाद में शुक्रवार को रथ यात्रा उत्सव मनाया जा रहा है। प्रशासन ने इस उत्सव के सुचारू आयोजन के लिए व्यापक तैयारी की है। यह रथ यात्रा कुल 12 दिनों तक चलेगी और इसका समापन 8 जुलाई 2025 को होगा। पल पल की जानकारी...


10:00 PM, 27th Jun
रेल किराया बढ़ेगा : केंद्रीय रेल राज्य मंत्री वी सोमन्ना ने शुक्रवार को कहा कि रेल किराए में यात्रियों को प्रभावित किए बिना चरणबद्ध तरीके से बढ़ोतरी की जाएगी। किराए में धीरे-धीरे बढ़ोतरी का संकेत देते हुए सोमन्ना ने कहा कि चर्चा की जा रही है और हम चरण दर चरण आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने एक जुलाई से एसी श्रेणी के रेल किराए में वृद्धि के बाद संभावित अतिरिक्त किराया वृद्धि से जुड़े सवाल के जवाब में यह बात कही।

09:58 PM, 27th Jun
13 नक्सलियों नक्सलियों का आत्मसमर्पण : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में कुल 22 लाख रुपए के इनामी 10 माओवादियों समेत 13 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में आज 13 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वालों में नक्सलियों के ‘कंपनी नंबर दो’ की पार्टी सदस्य देवे मुचाकी ऊर्फ प्रमिला (21) के सिर पर आठ लाख रुपए, एरिया कमेटी सदस्य कोसा ओयाम ऊर्फ राजेन्द्र (29) पर पांच लाख रुपए, कोसी पोड़ियाम (27) पर दो लाख रुपए तथा सम्मी सेमला (23), छोटू परसीक (25), मोती ताती (24), सुनीता हेमला (23), मंजुला कुंजाम (27), सायबो पोड़ियम (18) और हुंगी उण्डम ऊर्फ राधा (21) पर एक-एक लाख रुपए का इनाम है। 

10:47 AM, 27th Jun
अहमदाबाद में जगन्नाथ रथयात्रा में भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान एक हाथी बेकाबू हो गया। हालांकि वन विभाग की टीम ने तुरंत उसे काबू में कर लिया। इस दौरान लगभग 10 मिनट तक रथयात्रा को रोकना पड़ा।

09:58 AM, 27th Jun
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इस अवसर पर सभी के लिए सुख, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। 

09:53 AM, 27th Jun
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'रथ यात्रा के अवसर पर, मैं भारत और विदेश में रहने वाले महाप्रभु जगन्नाथ के भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। लाखों श्रद्धालु भगवान बलभद्र, भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और चक्रराज सुदर्शन को रथ पर विराजमान देखकर दिव्य अनुभूति प्राप्त करते हैं। इस पावन अवसर पर मेरी महाप्रभु श्री जगन्नाथ से प्रार्थना है कि पूरे विश्व में शांति, मैत्री और स्नेह का वातावरण बना रहे। 

08:53 AM, 27th Jun
बवाना औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्टरी में शुक्रवार तड़के भयावह आग लग गई और इस पर काबू पाने के लिए दमकल के 22 वाहनों को भेजा गया। 

07:49 AM, 27th Jun
-अहमदाबाद में भाई बहन समेत रथ में सवार हुए भगवान जगन्नाथ। गृहमंत्री अमित शाह ने की आरती। रथयात्रा में पहली बार एनएसजी कमांडो की तैनाती की गई है। 
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज से भगवान जगन्नाथ की 148वीं रथयात्रा शुरू होने पर श्री जगन्नाथजी मंदिर में रथ खींचने के लिए अन्य लोगों के साथ शामिल हुए।
-पुरी के जगन्नाथ मंदिर में भी वार्षिक रथ यात्रा के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। 

07:47 AM, 27th Jun
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'X' पर पोस्ट किया, 'क़िंगदाओ में SCO रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान चीन के रक्षा मंत्री एडमिरल डॉन जून के साथ बातचीत की। हमने द्विपक्षीय संबंधों से संबंधित मुद्दों पर रचनात्मक और दूरदर्शी विचारों का आदान-प्रदान किया। लगभग 6 वर्षों के अंतराल के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करने पर अपनी खुशी व्यक्त की। दोनों पक्षों के लिए यह आवश्यक है कि वे इस सकारात्मक गति को बनाए रखें और द्विपक्षीय संबंधों में नई जटिलताओं को जोड़ने से बचें।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

8 साल बाद रेलवे में आ रही हैं इस पद के लिए बंपर भर्तियां