पंजशीर में भीषण जंग, नॉर्दन अलायंस का दावा- 700 तालिबानी ढेर, 600 गिरफ्तार

Webdunia
रविवार, 5 सितम्बर 2021 (07:26 IST)
काबुल। अफगानिस्तान के उत्तर पूर्वी प्रांत पंजशीर से शनिवार को परस्पर विरोधी खबरों के बीच तालिबान समूह और प्रतिरोध बलों के बीच भयंकर लड़ाई जारी है। प्रतिरोध बलों का दावा है कि लड़ाई में करीब 700 तालिबानी मारे गए तथा 600 अन्य को कैद कर लिया गया।
 
पंजशीर प्रतिरोध समूहों के सोशल मीडिया एकाउंट के अनुसार, तालिबान सेना भारी नुकसान झेलने के बाद प्रांत से भाग रही थी।
 
पंजशीर प्रांत में प्रतिरोध बलों का नेतृत्व कर रहे अहमद मसूद ने एक ऑडियो संदेश में कहा कि 700 से अधिक तालिबान मारे गए तथा 600 अन्य पकड़े गए और कैद किए गए जबकि बाकी भागने की कोशिश कर रहे हैं। मसूद ने कहा कि हम अग्रिम पंक्ति में हैं, सब कुछ योजनाबद्ध था। हम पूरे प्रांत को नियंत्रित करते हैं।
 
कुछ प्रतिरोध बल-समर्थक ट्विटर हैंडल ने तालिबान के पंजशीर से भागने के वीडियो पोस्ट किए। साथ ही पहाड़ पर पड़े कई मृत तालिबान के चित्र और वीडियो भी पोस्ट किए। इन हैंडलों के अनुसार, तालिबान को पंजशीर के वर्दावी द्वार पर पराजित किया गया जबकि खावाक में वे (तालिबान) फंस गए थे, जहां कई लोगों को पकड़ लिया गया।
 
पंजशीर रेजिस्टेंस नामक एक हैंडल ने पोस्ट किया कि तालिबान पंजशीर घाटी में प्रवेश कर चुके हैं और मसूद के राष्ट्रीय प्रतिरोध मोर्चा बलों तथा तालिबान के बीच भारी लड़ाई चल रही है। इसमें कहा गया हैं कि कई तालिबान लड़ाके अब तक मारे गए हैं, जबकि कुछ प्रतिरोध बलों से भी। हम अफगानिस्तान की आजादी के लिए अपनी लड़ाई जारी रखते हैं।
 
पंजशीर में तालिबान की आक्रामकता के खिलाफ शनिवार को एक ‘सामान्य विद्रोह’ भी घोषित किया गया जिसके अनुसार ‘कोई भी घर पर न बैठे, सभी को तैयार रहना चाहिए और अपने और अपने गांवों की रक्षा के लिए हथियार उठाना चाहिए।’
 
प्रतिरोध बलों ने एक संकरे पहाड़ी रास्ते के एक हिस्से को भी उड़ा दिया, जिससे तालिबान पंजशीर घाटी के अंदर फंस गया, क्योंकि बड़ी चट्टानें रास्ता रोक रही थीं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख