कौन है अफगानिस्तान के गृहमंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी, अमेरिका ने क्यों रखा था 36.82 करोड़ का इनाम...

Webdunia
बुधवार, 8 सितम्बर 2021 (12:20 IST)
काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के गठन के साथ ही दुनियाभर में आतंकवाद को लेकर दहशत बढ़ गई है। मुल्ला हसन अखुंद की सरकार में कुख्‍यात आतंकी सिराजुद्दीन हक्कानी को गृहमंत्री बनाया गया है। अमेरिका ने हक्कानी पर 50 लाख डॉलर (36,82,12,500 करोड़ रुपए) का इनाम रखा है।

ALSO READ: बाइडन का बड़ा बयान, समझ नहीं पा रहे हैं चीन और पाकिस्तान, तालिबान के साथ उन्हें क्या करना है?
सिराजुद्दीन हक्कानी का नाम वैश्विक स्तर के आतंकवादियों की सूची में है। अमेरिका ने उसके बारे में सूचना पर 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है। अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (FBI) की वेबसाइट के अनुसार, 2008 में अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई की हत्या के प्रयास की साजिश में भी वह कथित रूप से शामिल था।
 
13 सालों में हक्कानी समूह ने कई बार यहां अमेरिकी सैनिकों पर भी हमले का प्रयास किया। 2011 में हक्कानी समूह ने अमेरिकी दूतावास ने पास स्थित नाटो के ठिकानों पर हमला किया था। 2017 में हक्कानी समूह ने एक ट्रक बम हमला किया था जिसमें 150 से अधिक लोग मारे गए थे। अफगानिस्तान में अमेरिकी दबदबे के बाद भी वह अमेरिकी शिकंजे से दूर ही रहा।
 
सिराजुद्दीन हक्कानी का संबंध पाकिस्तान के नॉर्थ वजीरिस्तान इलाके से है। उसके आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क के अल-कायदा से भी करीबी संबंध रहे हैं। बताया जा रहा है कि उसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का भी समर्थन हासिल है।
 
एफबीआई के अनुसार, हक्कानी का कद 5 फीट 7 इंच है। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद 45 साल वर्षीय हक्कानी काबुल आया। हाल ही में हक्कानी की मुल्ला अब्दुल गनी बरादर से झड़प और बरादर के घायल होने की खबरे भी सामने आई थी।
 
अमेरिका के मोस्ट वॉन्टेड टेरेरिस्ट लिस्ट में शामिल सिराजुद्दीन हक्कानी को गृहमंत्रालय की कमान सौंप देना तालिबान के आंतक भरे मंसूबों को दिखाता है। सबसे बड़ा सवाल तो यह कि तालिबान की इस 'आतंकी' सरकार को दुनिया के कितने देश अपनी स्वीकार्यता देते हैं?

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बंगाल में ज्यादा तो बिहार में कम वोटिंग के मायने, किसे होगा फायदा

Lok Sabha Election : नगालैंड के 6 जिलों में नहीं हुआ मतदान, जानिए क्‍या है वजह...

बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ को सुप्रीम कोर्ट का झटका

चंद्रबाबू नायडू और पत्नी की संपत्ति 5 साल में 41 फीसदी बढ़ी

PM मोदी बोले, कांग्रेस को पता है कि वह लोकसभा चुनाव नहीं जीत सकती

धन की कमी के कारण मंगल से नमूने नहीं ला पा रही नासा

अखिलेश का पीएम मोदी पर पलटवार, भाजपा का पहला शो ही फ्लॉप

Lok Sabha Election : बसपा ने जारी की उम्‍मीदवारों की 6ठी सूची, वाराणसी से बदला प्रत्‍याशी

अजित पवार मुश्किल में घिरे, चुनाव आयोग ने दिया कार्रवाई का आदेश

दिनेश कुमार त्रिपाठी होंगे देश के नए नौसेना प्रमुख, 30 अप्रैल को संभालेंगे पदभार

अगला लेख