Teachers Day Special: बिहार की खुशबू मैडम की टीचिंग स्टाइल ने मचाया भौकाल, खेल-खेल में पढ़ाया बच्चों को गुड टच बेड टच का पाठ

पेश की ऐसी मिसाल कि हर किसी की जुबान पर है, टीचर हो तो ऐसे

WD Feature Desk
बुधवार, 28 अगस्त 2024 (17:46 IST)
Teacher Khushboo Aanand

Teachers Day Special: एक कुम्हार कच्ची मिट्ठी को आकार देकर उसका घड़ा बनाता है वैसे ही शिक्षक भी अपने छात्रों के व्यक्तित्व को आकार देता है। इसीलिए शिक्षक की भूमिका सिर्फ किताबी शिक्षा तक सीमित नहीं है बल्कि विद्यार्थियों को जीवन का व्यावहारिक ज्ञान सिखाना भी है।

ऐसा ही एक उदाहरण हैं बिहार की शिक्षिका खुशबू आनंद प्रस्तुत कर रहीं हैं। खुशबू न सिर्फ अपने विद्यार्थियों को किताबों से जुड़ा ज्ञान दे रही हैं बल्कि उन्हें जीवन की चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने के लिए भी तैयार कर रहीं हैं।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है । ये वीडियो बिहार के बांका जिले के कटोरिया प्रखंड के कठौन मध्य विद्यालय का है। यहां एक महिला शिक्षक जिनका नाम खुशबू आनंद है पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों को पढ़ा रही हैं। कक्षा में छात्र और छात्राएं मौजूद हैं और जिस विषय पर आज की क्लास खुशबू मैम ले रही हैं वो है ‘Good Touch & Bad Touch’।

खुशबू मैम का ‘Good Touch & Bad Touch’ सिखाने का तरीका है तारीफ़ के काबिल: 
बच्चों के साथ यौन शोषण की घटनाएं लगातार बढ़ रहीं हैं। अमूमन इन घटनाओं को बच्चे का कोई नज़दीकी, परिचित या रिश्तेदार ही अंजाम देता है। कई बार बच्चे किसी अपरिचित के झांसे या बहकावे में आकर भी ऐसी दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं इसलिए बच्चों को इस बात के लिए जागरूक करना बहुत ज़रूरी है ।
इसी सोच के साथ खुशबू मैम ने बच्चों की ‘Good Touch & Bad Touch’ की क्लास लगाई ।

दुष्कर्म की घटनाओं से आहत थीं खुशबू: खुशबू के अनुसार वे आए दिन दुष्कर्म की घटनाओं को देख-सुन कर बहुत आहात थीं। ये घटनाएं हमारे आस-पास ही घटती हैं और आजकल के बच्चों के साथ यह समस्या कुछ अधिक हो गई है। बड़े लोग तो संभल जाते हैं, लेकिन छोटे बच्चे आसानी से गलत मानसिकता के लोगों का निशाना बन जाते हैं। इसीलिए उनके मन में विचार आया कि अपने स्कूल के बच्चों को वे गुड टच व बैड टच के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए, ताकि वे सुरक्षित रह सकें। इसके बाद उन्होंने ऐसा किया। बच्चों को स्नेह भरे स्पर्श व गंदी भावना से स्पर्श के बीच में अंदर पता होना चाहिए।

लोग कर रहे खुशबू मैम के काम की तारीफ़:
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने किया खुशबू मैम का विडियो शेअर किया और
आज उसे 15 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। खुशबू का कुछ महीने पूर्व डांस करते हुए बच्चों को पढ़ाने का वीडियो भी वायरल हुआ है। खुशबू की एक छोटी बेटी है और उनके पति भी पास के विद्यालय में शिक्षक हैं।

गीतकार गुलज़ार से लेकर अधिकारी तक कर रहे हैं खुशबू की सराहना
दिल्ली के सहायक पुलिस आयुक्त वीरेंद्र पुंज ने भी खुशबू को पत्र भेजकर उनकी सराहना की है और उनसे अपेक्षा जताई है कि बिहार के अन्य विद्यालयों में वे बच्चों को विधिक ज्ञान उपलब्ध कराने की दिशा में कदम उठाएंगी।
उनके एक अन्य विडियो पर प्रसिद्द गीतकार गुलज़ार ने भी उनके पढ़ने के तरीके की तारीफ़ की है।

सम्बंधित जानकारी

जानिए कैसे मंगोल शासक अल्तान खान की वजह से शुरू हुई थी लामा परंपरा? क्या है दलाई लामा का इतिहास

Hustle Culture अब पुरानी बात! जानिए कैसे बदल रही है Work की Definition नई पीढ़ी के साथ

ग्लूटाथियोन बढ़ाने के लिए इंजेक्शन या दवाइयां खाने से बेहतर है खाएं ये फल और सब्जियां, जानें कुदरती उपाय

सावन मास में शिवजी की पूजा से पहले सुधारें अपने घर का वास्तु, जानें 5 उपाय

सिरदर्द से तुरंत राहत पाने के लिए पीएं ये 10 नैचुरल और स्ट्रेस बस्टर ड्रिंक्स

वेट लॉस में बहुत इफेक्टिव है पिरामिड वॉक, जानिए चौंकाने वाले फायदे और इसे करने का तरीका

इन 7 तरह के लोगों को रोज पीना चाहिए हरी इलाइची का पानी, स्किन से लेकर बॉडी तक के लिए है फायदेमंद

सावन में रचाएं भोलेनाथ की भक्ति से भरी ये खास और सुंदर मेहंदी डिजाइंस, देखकर हर कोई करेगा तारीफ

ऑफिस में नींद आ रही है? जानिए वो 5 जबरदस्त ट्रिक्स जो झटपट बना देंगी आपको अलर्ट और एक्टिव

सुबह उठते ही सीने में महसूस होता है भारीपन? जानिए कहीं हार्ट तो नहीं कर रहा सावधान

अगला लेख