Teachers day पर शेयर करें ये 10 शानदार विचार, आपके गुरु हो जाएंगे खुश!

शिक्षक दिवस पर अपने गुरुओं को समर्पित करें ये अनमोल विचार

WD Feature Desk
सोमवार, 2 सितम्बर 2024 (17:40 IST)
Teacher's Day Quotes
Teacher's Day Quotes : शिक्षकों के कठिन परिश्रम, समर्पण और ज्ञान को सम्मानित करने के लिए हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य शिक्षकों के प्रति आदरपूर्वक भाव व्यक्त करना होता है, जो कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। 5 सितंबर वो दिन है जब आप अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान और प्‍यार का प्रदर्शन कर सकते हैं। हम आपके लिए लेकर आए हैं टीचर्स डे के लिए शानदार कोट्स का कलेक्शन....ALSO READ: भारत में 5 सितम्बर को मनाया जाता है शिक्षक दिवस, लेकिन World Teachers Day की तारीख है 5 अक्टूबर
 
1. गुरु की ऊर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार।
गुरु का सानिध्य ही, जग में हैं उपहार,
माटी को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।  ALSO READ: Teachers Day Special: जमुई की विज्ञान टीचर का पढ़ाने का ये यूनीक अंदाज देख रह जाएंगे हैरान
 
2.  गुरु ग्रंथन का सार है, गुरु है प्रभु का नाम,
गुरु अध्यात्म की ज्योति है, गुरु है चारों धाम। 
 
3. जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण। 
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम। 
 
4. दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें,
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें। 
 
5. जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करें शत-शत प्रणाम।
6. मेरे जैसे शून्य को 'शून्य'
का ज्ञान बताया।
हर अंक के साथ 'शून्य'
जुड़ने का महत्व समझाया। 
 
7. जीने की कला सिखाते शिक्षक 
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ते शिक्षक।
 
 
8. शिक्षक ईश्वर से बढ़कर होते है,
ये कबीर बतलाते है,
क्योंकि शिक्षक ही भक्तो को 
ईश्वर तक पहुंचाते हैं। 
 
9. अक्षर हमें सिखाते,
शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से
जीवन जीना हमें सिखाते। 
 
10. साक्षर हमें बनाते हैं, 
जीवन क्या है समझाते हैं, 
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढ़ाते हैं, 
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक-गुरु कहलाते हैं।
ALSO READ: भारत के टॉप 5 सरकारी स्कूल, जहाँ बिना फीस के मिलती है विश्व स्तरीय शिक्षा

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

कौन था वह राजकुमार, जिसकी हत्या विश्व युद्ध का कारण बन गई? जानिए कैसे हुई World War 1 की शुरुआत

कौन हैं भारत के सबसे अमीर मुस्लिम? भारत के सबसे बड़े दानवीर का खिताब भी है इनके नाम

डॉलर या पाउंड नहीं, ये है दुनिया की सबसे महंगी करेंसी, जानिए इसके मुकाबले कहां ठहरता है आपका रुपया

बरसात के मौसम में ये 5 आसान योगासन कर सकते हैं आपकी इम्युनिटी की रक्षा

सदाबहार की पत्तियां चबाकर खाने के ये 7 फायदे नहीं जानते होंगे आप

सभी देखें

नवीनतम

रोज रात सोने से पहले पिएं ये 5 ड्रिंक्स, डाइजेशन और इम्युनिटी के लिए हैं बेस्ट

फ्रेंडशिप डे पर रूठे यारों को इस शायराना अंदाज में मनाएं, सिर्फ दो मिनट में रिश्तों में फिर से आएगी मिठास

रक्षा बंधन पर इस बार बाजार में आई है ये 5 ट्रेंडी राखियां, जरूर करें ट्राई

रूस में भूकंप से हड़कंप, जानिए भारत में किन जगहों पर है भूकंप का सबसे ज्यादा खतरा

नवम्बर में धरती पर हमला करेंगे एलियंस, वैज्ञानिकों ने भी दे दिए संकेत! क्या सच होगी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी?

अगला लेख