Telangana Election : कांग्रेस कर सकती है युवतियों को विवाह पर सोना, छात्रों को मुफ्त इंटरनेट देने का वादा

Webdunia
सोमवार, 16 अक्टूबर 2023 (18:33 IST)
Telangana Assembly Elections 2023 : तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को विवाह के समय 10 ग्राम सोना एवं एक लाख रुपए नकद तथा छात्रों को नि:शुल्क इंटरनेट सेवाएं देने जैसे वादे कर सकती है।
 
तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी की घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष डी. श्रीधर बाबू के अनुसार पार्टी के ‘महालक्ष्मी’ गारंटी के तहत एक लाख रुपए की नकदी के अतिरिक्त सोना भी दिया जाएगा।
 
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार वर्तमान में कल्याण लक्ष्मी और शादी मुबारक योजना चला रही है। इसके तहत उन महिलाओं को विवाह के समय 1,00,116 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जो तेलंगाना की निवासी हैं, विवाह के समय जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो गई है और जिनकी पारिवारिक आय प्रति वर्ष दो लाख रुपए से अधिक नहीं है।
 
श्रीधर बाबू ने कहा, एक तोला सोना (दस ग्राम) दिया जाएगा। यह (सोने की कीमत) करीब 50,000 से 55,000 के बीच रहेगी। घोषणा पत्र समिति के एक सदस्य ने कहा कि पार्टी अपने घोषणा पत्र में छात्रों के लिए मुफ्त इंटरनेट को भी शामिल करने की योजना बना रही है।
 
उन्होंने कहा, सत्ता में आने के बाद हम इंटरनेट सेवा प्रदाताओं से बात करेंगे और इसके तौर तरीकों पर विचार करेंगे। इस संबंध में पूछे जाने पर बीआरएस के प्रवक्ता श्रवण दसोजू ने कहा कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार अपने चुनावी वादे पूरे नहीं कर पा रही है, वे कुछ भी वादे कर सकते हैं।
 
दसोजू ने कहा, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव गरीबों के लिए ऐसी अभिनव नीतियां और योजनाएं बनाने तथा उन्हें लागू करने में अग्रणी हैं जिनकी किसी भी अन्य राजनीतिक दल ने आजाद भारत में कभी कल्पना नहीं की थी।
 
तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए केसीआर ने रविवार को बीआरएस का चुनावी घोषणा पत्र पेश किया, जिसमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि में वृद्धि, 'रायतू बंधु' योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता बढ़ाने और 400 रुपए में एलपीजी सिलेंडर प्रदान करने समेत कई वादे किए हैं।
 
बीआरएस ने संभवत: ये घोषणा तेलंगाना चुनाव में कांग्रेस की ‘छह गारंटी’ की काट के लिए की हैं। कांग्रेस की ‘महालक्ष्मी गारंटी’ के तहत महिलाओं को ढाई हजार रुपए प्रति माह की आर्थिक सहायता, 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर और राज्य परिवहन बसों में महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा का वादा शामिल है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

गृहमंत्री अमित शाह का तंज, अखिलेश ने हाथ जोड़े, डिंपल यादव भी मुस्कुराईं

AI से खत्म हो सकता है पानी, खौफनाक सच से क्यों अनजान हैं यूजर्स

UPI फिर हुआ डाउन, हफ्ते में दूसरी बार यूजर्स हुए परेशान, क्या बोला NPCI

Rajasthan : जयपुर सीरियल ब्लास्ट मामला, 11वां फरार आरोपी फिरोज गिरफ्तार

क्या थी रतन टाटा की आखिरी इच्छा, कैसे होगा 3800 करोड़ की संपत्ति का बंटवारा, किसे क्या मिलेगा?

सभी देखें

नवीनतम

राजस्थान सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्‍या मिला?

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को मिले विभाग, मध्य प्रदेश में अभी भी इंतजार

मोहन के मंत्री तय, 18 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार, 4 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

मिलान से मेवात आईं, अशोक गहलोत के मंत्री को दी पटखनी, कौन हैं नौक्षम चौधरी?

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा किस दिन लेंगे शपथ? तारीख आ गई सामने

अगला लेख