हैदराबाद। तेलंगाना में चुनाव से पहले आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अलग-अलग जगह पर तलाशी में 70 करोड़ रुपए की बेहिसाब नकदी जब्त की गई है। नकदी के अलावा 6.70 करोड़ रुपए की अवैध शराब भी जब्त की है।
तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रजत कुमार ने बताया कि पुलिस और आयकर विभाग के अधिकारियों ने नकदी के अलावा 6.70 करोड़ रुपए की अवैध शराब भी जब्त की है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के संज्ञान में आया है कि कुछ नेता जाति, धर्म के नाम पर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं और जाति तथा धर्म पर आधारित सभाओं में भाग ले रहे हैं।
कुमार ने कहा कि चुनाव के संदर्भ में किसी जाति या धर्म विशेष के लोगों को वादे करने की अनुमति नहीं है।