Dharma Sangrah

दिल की बातें दिल ही जाने : प्यार की हद

Webdunia
'दिल की बातें दिल ही जाने' टीवी शो के प्रोमोज पहले ही सबको आकर्षित कर चुके हैं। इसका प्रसारण सोमवार, 23 मार्च से रात 9.30 बजे सोनी एंटरटेन्मेंट टेलीविजन पर किया जाएगा। शो में अभिनेता राम कपूर और गुरदीप कोहली मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसमें मानवीय संबंधों की जटिलताओं और भाग्य के दखल करने पर होने वाले भावनात्मक पतन को पेश किया गया है!
 
गुरुदेव भल्ला और धवल गाडा द्वारा निर्मित 'दिल की बातें' एक अद्भुत शो है जिसमें दर्शकों को राम की यात्रा दिखाई जाएगी, जो कि अपनी मरने की कगार पर पहुंच चुकी बीमार पत्नी को बचाने के लिए अपने सभी सपनों की बलि देने और उसे मौत के मुंह से वापस लाने के लिए तैयार है। लेकिन आनंदिता खुली बांहों से मौत को गले लगाना चाहती है, क्योंकि वह अपने पति और दो छोटे बच्चों की पीड़ा को देख नहीं सकती।
 
शो में इस सवाल को दिखाया गया है कि कोई प्यार के लिए कितना आगे बढ़ सकता है। महेश भट्ट, जो कि छोटे एवं बड़े दोनों पर्दों पर मानवीय संबंधों की जटिलताओं को पेश करने के लिए मशहूर हैं, ने इस अनूठी परिकल्पना को पेश किया है। यह वर्ष के सबसे बड़े लॉन्च में से एक के रूप में माना जा रहा है।
 
इस शो के लॉन्च पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गौरव सेठ, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट एवं मार्केटिंग हेड, सोनी एंटरटेन्मेंट टेलीविजन ने कहा कि सोनी में हमारा विश्वास हमेशा प्रासंगिक चरित्रों के जरिए दमदार कहानियों को दिखाने में रहा है, जो कि दर्शकों पर गहरा असर छोड़ती हैं। 'दिल की बातें' भी महान कथाकार महेश भट्ट द्वारा पेश बेधड़क प्यार एवं भावना की एक ऐसी प्रभावशाली कहानी है। शो में न सिर्फ प्यार की गूढ़ता को लेकर सवाल उठाए गए हैं, बल्कि परिवारों द्वारा झेले जा रहे बुनियादी मुद्दों को भी सामने लाया गया है। हम एक बार फिर भारतीय टेलीविजन के स्टार राम कपूर को वापस लाकर बहुत उत्साहित हैं। राम के साथ मिलकर हमने पहले भी इतिहास रचा है। 'दिल की बातें' भारतीय टेलीविजन पर एक और भव्य अध्याय लिखने का वादा करता है।
 
फिल्म मेकर महेश भट्ट ने कहा कि मुझे सोनी एंटरटेन्मेंट टेलीविजन के साथ जुड़कर बहुत खुशी हो रही है। टीवी अपारंपरिक और विचारों को बढ़ावा देने वाली कहानियों को प्रस्तुत करने के लिए मशहूर है। 'दिल की बातें दिल ही जाने' की अवधारणा मेरे दिल के बहुत करीब है और यह वैनल एकदम सही प्लेटफॉर्म लगा। यहां तक कि शो मेरे द्वारा पेश किसी भी किसी दूसरे प्रोजेक्ट की तुलना में एक बेहतर आत्मकथा है।
 
इस शो के प्रमुख अभिनेता राम कपूर ने बताया कि 'दिल की बातें' आज तक मिले ऑफर में से सबसे अद्भुत विषयों में से एक है। मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत गौरवान्वित एवं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इस विषय को हमारे देश में कभी भी किसी फिल्म अथवा टीवी में नहीं दिखाया गया है। मुझे लगता है कि यह ऐसा विषय है जिसके बारे में लोगों को बात करने की आवश्यकता है। मैं बहुत उत्साहित हूं और इसका प्रसारण शुरू होने का और इंतजार नहीं कर सकता।
 
राम कपूर और गुरदीप कोहली के साथ शो में महिमा मखवाना और रत्ना शिंदे भी नजर आएंगे और इन्होंने इस कपल की बेटी और बेटे की भूमिका निभाई है। दिग्गज अभिनेता पंकज धीर गुरदीप के पिता बनेंगे।
Show comments

बॉलीवुड हलचल

दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में आगे आए निखिल द्विवेदी, 8 घंटे की वर्क कॉल पर कही यह बात

स्मृति मंधाना के दोस्त से 40 लाख लेकर पलाश मुच्छल ने नहीं बनाई फिल्म, धोखाधड़ी के आरोप में शिकायत दर्ज

120 बहादुर से लेकर बॉर्डर तक, इस गणतंत्र दिवस पर देखें ये देशभक्ति फिल्में

'तू या मैं' का ट्रेलर रिलीज, क्या खौफनाक मगरमच्छ के सामने टिक पाएंगे शनाया कपूर और आदर्श गौरव?

Dhurandhar की OTT रिलीज की तारीख आई सामने: जानें कहां और कब देखें रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म

सभी देखें

जरूर पढ़ें

धुरंधर रिव्यू: दुश्मन को घर में घुसकर मारने की कहानी

शोले क्या फिर बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धमाल, गोल्डन जुबली पर 4K और Dolby 5.1 के साथ 12 दिसंबर को रिलीज

धर्मेन्द्र 100 से ज्यादा हिट फिल्मों वाला असली सुपरस्टार, अमिताभ-शाहरुख जैसे भी मीलों पीछे

धुरंधर का जादू कैसे चला? रणवीर सिंह की इस फिल्म की रिकॉर्डतोड़ कमाई के पीछे हैं ये 5 जबरदस्त कारण

गूगल पर 2025 में सबसे ज्यादा सर्च की गई ये फिल्में, देखिए लिस्ट