Festival Posters

इंडियन आइडल जूनियर 2 में टैलेंट की भरमार

Webdunia
शनिवार, 16 मई 2015 (17:51 IST)
बहुप्रतीक्षित सिंगिग रियल्टी शो- इंडियन आइडल जूनियर अपने दूसरे संस्करण के साथ फिर से वापसी कर रहा है। मनोरंजन के ये छोटे वंडर्स और पॉवर हाउस प्रतिभा, जोश और असाधारण आवाज के धनी हैं, जो कि जल्द ही आपकी टीवी स्क्रीन पर नजर आएंगे। सभी जूनियर्स देश के अगले छोटे मगर सबसे बड़े सिंगिंग सेंसेशन के लिए मुकाबला करेंगे।
 
यह बात हम नहीं कह रहे, बल्कि इस सीजन के ऑडिशन राउंड लेने वाले तीनों जजेज की यही राय है। उन्होंने प्रतिभागियों की अद्वितीय प्रतिभा और क्वालिटी को देखने के बाद यह बात कही। विशाल डडलानी एवं सलीम मर्चेंट और गायिका शालमली खोलगाडे, जो कि जूनियर आइडल की तलाश में निकले थे, देश की उत्कृष्ट प्रतिभा और ऊर्जा को देखकर बेहद उत्साहित थे। ऑडिशंस के दौरान अपने निजी अनुभव साझा करते हुए, उद्योग की इस प्रतिभाशाली तिकड़ी ने इन जूनियर्स द्वारा प्रदर्शित प्रतिभा का अत्यंत आनंद उठाया।
 
विशाल डडलानी ने बताया कि एक गायक के रूप में, यह देखना वाकई में अद्भुत लगता है कि पैरेंट्स अपने सपनों को पूरा करने के लिए अपने बच्चों को इस छोटी-सी उम्र में किस तरह प्रोत्साहित करते हैं और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रेरित करते हैं। 
 
माता-पिता आजकल अपने बच्चों पर डॉक्टर, इंजीनियर अथवा वकील बनने का दबाव नहीं डालते, बल्कि उनके रचनात्मक पहलू को निखारते हैं और उनके सर्वश्रेष्ठ पहलू को सामने लाते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि जिन बच्चों का चयन किया गया है, वे सिंगिंग रियल्टी शोज में नए मानदंड स्थापित करेंगे और संगीत उद्योग को वास्तव में कुछ बेहतरीन प्रतिभाएं देंगे।
मशहूर गायिका शालमली खोलगाडे ने कहा कि इस सीजन में कुछ युवा उभरते गायक नजर आएंगे। इनमें से कुछ निश्चित ही भारतीय संगीत उद्योग में नई लहर लेकर आएंगे।
 
सलीम मर्चेंट ने बताया कि इंडियन आइडल ने भारत में सबसे बड़े सिंगिंग टैलेंट शो के रूप में अपनी अलग जगह बनाई है। इस साल की प्रतिभाएं वाकई में बेहतरीन हैं। मैं अपने देश की प्रतिभा को देखकर बहुत दंग हूं।
 
इंडियन आइडल रियल्टी टेलीविजन को नई ऊंचाइयों पर लेकर गया है और बीते कुछ समय में कई उत्कृष्ट एवं सबसे लोकप्रिय गायकों को पेश किया है। अपने दूसरे सीजन में, इंडियन आइडल जूनियर पहले संस्करण की ही तरह रोमांचक होगा। इस बार शो से सोनाक्षी सिन्हा भी जुड़ी हैं। 
Show comments

बॉलीवुड हलचल

The Raja Saab: प्रभास का नया अवतार, भूतिया कहानी और शाही अंदाज़ में एक्शन का तड़का

कई साल बाद साथ दिखेंगे अक्षय कुमार और विद्या बालन, अनीस बज़्मी लेकर आ रहे हैं नई कॉमेडी फिल्म

अक्षय कुमार और रानी मुखर्जी पहली बार साथ करेंगे फिल्म, OMG 3 में हो सकती है रानी की एंट्री!

धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचती हुई: चौथे हफ्ते में 100 करोड़ पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ से दर्शकों का भावनात्मक जुड़ाव, ओपनिंग डे पर 7.28 करोड़ रुपए की कमाई

सभी देखें

जरूर पढ़ें

धुरंधर रिव्यू: दुश्मन को घर में घुसकर मारने की कहानी

शोले क्या फिर बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धमाल, गोल्डन जुबली पर 4K और Dolby 5.1 के साथ 12 दिसंबर को रिलीज

धर्मेन्द्र 100 से ज्यादा हिट फिल्मों वाला असली सुपरस्टार, अमिताभ-शाहरुख जैसे भी मीलों पीछे

धुरंधर का जादू कैसे चला? रणवीर सिंह की इस फिल्म की रिकॉर्डतोड़ कमाई के पीछे हैं ये 5 जबरदस्त कारण

गूगल पर 2025 में सबसे ज्यादा सर्च की गई ये फिल्में, देखिए लिस्ट