मीनाक्षी बताती हैं ‘रामायण की कहानी में सीता स्वयंवर एक महत्वपूर्ण आयोजन है क्योंकि इसमें राम और सीता का मिलन हुआ था। इस अवसर पर सीता के अगाध सौंदर्य को प्रस्तुत करने के लिए मैं चाहती हूं कि इस शो की सीता एकदम भव्य, गरिमामय और अविस्मरणीय सौंदर्य की स्वामिनी दिखाई दे। इस रूप को निर्मित करने में अर्चना कोच्चर से अच्छा भला और कौन हो सकता है। अर्चना ने रिसर्च कर सीता का जो परिधान बनाया है उससे मैं बेहद रोमांचित हूं।‘
धारावाहिक में सीता की भूमिका निभाने वाली नेहा सरगम ने पिछले दिनों परिधान का ट्रायल लिया। नेहा बताती हैं ‘मैं क्रिएटिव टीम और मीनाक्षी की आभारी हूं जिन्होंने स्वयंवर पर सीता के सौंदर्य को उभारने के लिए अतिरिक्त मेहनत की है। जब मैंने ट्रायल के लिए परिधान पहना तो मेरी इसे उतारने की इच्छा ही नहीं हुई। मैं बेसब्री से स्वयंवर के सीक्वेंस की शूटिंग का इंतजार कर रही हूं।‘