सब टीवी पर शरद जोशी की कहानियाँ

'लापतागंज' धारावाहिक 26 अक्टूबर से

Webdunia
ND
टेलीविजन पर एक बार फिर साहित्य को स्थान मिलने की परंपरा शुरू हो रही है। दूरदर्शन पर आपने कई साहित्यकारों की कहानियों, उपन्यासों का नाट्य रूपांतर देखा होगा। इसी तरह की पहल अब सब टीवी ने की है। हिंदी के मशहूर व्यंग्यकार शरद जोशी की रचनाओं को अब 26 अक्टूबर से सोमवार से गुरुवार रात 10 बजे दर्शक 'लापतागंज' के रूप में देख सकेंगे।

सब टीवी के बिजनेस प्रमुख अनुज कपूर ने बताया कि यह ऐसा शो है जिससे सभी भारतीय अपने आपको जुड़ा हुआ महसूस करेंगे। यह शरद जोशी की व्यंग्य रचनाओं पर आधारित है। हमें विश्वास है कि यह शो उसी तरह से आम आदमी के बीच लोकप्रिय होगा, जिस तरह उनकी रचनाओं को लोगों की प्रशंसा मिली थी। सही मायनों में उनके बेहतरीन कार्यों के प्रति श्रद्धांजलि है।

लापतागंज भारत के एक ऐसे गाँव की कहानी है जिसे सरकार और प्रशासन ने लंबे समय से भुला दिया है। गाँव में मुख्य किरदार मुकंदीलाल गुप्ता अपनी पत्नी इंदुमती और बेटे चुकंडी के साथ रहते हैं। हर समय मुस्कराते रहना उनकी आदत है। मिशरी बुआ लापतागंज की व्यथा की प्रतीक हैं जो अपनी गूंगी बेटी सुरीली के साथ रहती हैं। बिजी पांडेय जो हर समय व्यस्त रहते हैं इनका असली नाम पप्पू पांडेय है।

कहानी में कछुआ चाचा भी हैं। उन्हें किसी बात से कोई असर नहीं होता इसलिए इनका नाम गाँव वालों ने कछुआ चाचा रख दिया है। लापतागंज एक छोटा सा काल्पनिक शहर है जो शरद जोशी की रचनाओं से प्रेरित है। उन्होंने हास्य-व्यंग्य के द्वारा समाज की सच्चाइयों को उजागर किया है ।

ND
कलाकारों का परिच य :
मिशरी बुआ (शुभांगी गोखले): लापता गंज की व्यथा का प्रतीक हैं। भावुक और दयालु स्वभाव वाली मिशरी बुआ छोटी-छोटी बातों पर रो पड़ती हैं। उनके पास हर किसी के लिए सलाह है।

सुरीली (प्रीति अमीन) : मिशरी बुआ की सुंदर सी बेटी है। वह 'खाओ, जाओ, लाओ और आओ' के अलावा कुछ नहीं बोल पाती।

बिजी पांडेय (अब्बास) : बिजी पांडेय का असली नाम पप्पू पांडेय है। उनके रंग-बिरंगे कपड़े पांडेय के रंगीले व्यक्तित्व से मेल खाते हैं। उम्र 30 साल, शौक कानून की पढ़ाई। यह मानते हैं कि हर आदमी की जिंदगी में कहीं न कहीं लॉ है। जैसे ब्रदर इन-लॉ, फादर इन-लॉ, सिस्टर इन-लॉ आदि। यह महोदय अपनी बाइक पर केवल गलियों का चक्कर लगाने में बिजी यानी व्यस्त रहते हैं।

मुकंदी लाल गुप्ता (रोहिताश गौर) : चेहरे पर हमेशा मुस्कान तैरती है। उम्र लगभग 35 साल। जब खुश होते हैं तब भी और जब खुश नहीं होते तब भी मुस्कराते रहते हैं। यह सरकारी क्लर्क हैं पर आश्चर्य की बात है कि रिश्वत नहीं लेते।

Show comments

Anupamaa की राजनीति में एंट्री, BJP में शामिल हुईं रूपाली गांगुली

Heeramandi में इन पाकिस्तानी एक्टर्स को कास्ट करना चाहते थे भंसाली, बॉलीवुड की ये हसीनाएं भी थीं पहली पसंद

Heeramandi के सेट पर भंसाली ने अदिति राव हैदरी को रखा भूखा! एक्ट्रेस ने बताई वजह

रणबीर के बाद अब आलिया भट्ट भिड़ेंगी बॉबी देओल से, स्पाई फिल्म में करेंगी जबरदस्त एक्शन

Aamir Khan के माता-पिता नहीं चाहते थे एक्टर बने बेटा, कपिल शर्मा के शो में किया खुलासा

लहंगा-चोली पहन ईशा गुप्ता ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, तस्वीरें वायरल

Shehnaaz Gill ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, टॉपलेस होकर फ्लॉन्ट किया क्लीवेज

47 की उम्र में भी बेहद बोल्ड हैं चित्रांगदा सिंह, देखिए एक्ट्रेस का मदहोश करने वाला अंदाज

ऑफ शोल्डर गाउन में दिशा पाटनी ने दिखाई बोल्ड अदाएं, तस्वीरें वायरल

जाह्नवी कपूर ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, गोल्डन गाउन में शेयर की बोल्ड तस्वीरें