Oxfam की रिपोर्ट, 21 अरबपतियों के पास 70 करोड़ लोगों से ज्यादा दौलत, कांग्रेस का मोदी सरकार पर पलटवार

Webdunia
मंगलवार, 17 जनवरी 2023 (09:35 IST)
नई दिल्ली। भारत में अमीरों और गरीबों के बीच अंतर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऑक्सफेम (oxfam) की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 21 अरबपतियों के पास देश के 70 करोड़ लोगों से ज्यादा दौलत है।
 
विश्व आर्थिक मंच की बैठक के पहले दिन ऑक्सफेम द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना के बाद नवंबर 2021 तक अधिकतर भारतीयों को सेविंग्स बचाने के लिए जूझना पड़ा। इस दौरान भारतीय अरबपतियों की संपत्ति में 121 फीसदी का इजाफा हुआ। कोरोना काल में भी भारत के अरबपतियों की संपत्ति में प्रतिदिन 3 हजार 608 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है।
 
रिपोर्ट में कहा गया कि 2020 में भारत में 102 अरबपति थे, 2022 में इनकी संख्‍या बढ़कर 166 हो गई। देश के सबसे अमीर 1 प्रतिशत लोगों के पास आधी आबादी की 13 गुना संपत्ति है।
 
ऑक्सफैम की रिपोर्ट पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि केंद्र सरकार केवल मुट्ठी भर लोगों के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा, सबसे अमीर 21 भारतीयों के पास देश के 70 करोड़ लोगों से ज्यादा संपत्ति है।
 
उल्लेखनीय है कि राहुल लगातार सरकार पर अरबपति मित्रों की मदद का आरोप लगाते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री के अरबपति मित्र नहीं, भारत के छोटे उद्योग देश के करोड़ों युवाओं को रोजगार देकर चीन से मुकाबला कर सकते हैं।

इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बागपत में भी उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री अरबपतियों का लाखों-करोड़ों रुपये का कर्जा एक मिनट में माफ कर देंगे, लेकिन किसान के भूखा मरने के बाद भी उसका कर्जा माफ नहीं करेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

ब्रिक्स देशों से क्यों नाराज हैं ट्रंप, भारत, चीन समेत इन देशों पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ की तैयारी

Weather Update: दिल्ली-NCR में बढ़ा इंतजार, किन राज्यों में जमकर हो रही है बरसात?

मध्यप्रेदश ग्रोथ कॉन्क्लेव: समृद्ध और विकसित शहर बनेंगे प्रदेश के समावेशी विकास की आधारशिला

पीएम मोदी को ब्राजील का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, 11 साल में 26 देशों ने किया सम्मानित

भारत में काम के घंटे पर नए सिरे से तेज होती बहस

अगला लेख