अमेरिकी एथलीट के संपर्क में आना 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पड़ा भारी, मिली यह सजा

Webdunia
गुरुवार, 29 जुलाई 2021 (18:02 IST)
कोरोना के सामें में खेले जा रहे टोक्यो ओलंपिक में गुरुवार को अमेरिका के पोल वॉल्टर एथलीट सैम केनेड्रिक्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद केनेड्रिक्स ओलंपिक से बाहर हो गए हैं। केनेड्रिक्स के पॉजिटिव पाए जाने का बुरा असर ऑस्ट्रेलिया के एथलीट्स पर पड़ा।

 ऑस्ट्रेलियाई एथलेटिक्स टीम के तीन सदस्य कोरेाना संक्रमित पाए गए अमेरिकी एथलीट पोल वॉल्टर सैम केंड्रिक्स के निकट संपर्क में आने के बाद टोक्यो ओलंपिक गांव में आईसोलेशन में हैं। गुरुवार को इसकी पुष्टि की गई है।

हालांकि रिपोर्टों के अनुसार तीनों ऑस्ट्रेलियाई एथलीटों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन वे फिर भी आइसोलेशन में रहेंगे। समझा जाता है कि एथलीटों को सख्त उपायों के अधीन आइसोलेशन में प्रशिक्षण की अनुमति दी जाएगी और उनके योजना के अनुसार प्रतिस्पर्धा करने की उम्मीद है।

केनेड्रिक्स के बाहर होने से फैंस को लगा झटका

पोल वॉल्टर सैम केंड्रिक्स के टोक्यो 2020 से बाहर हो जाने के बाद उनके फैंस खासे निराश है। केनेड्रिक्स का बाहर होना अमेरिकी एथलेटिक्स दल के लिए भी झटका माना जा रहा है। बता दें कि, 2016 के रियो ओलंपिक में केनेड्रिक्स ने कांस्य पदक जीता था। इसके साथ-साथ 2017 और 2019 में वर्ल्ड चैंपियन बनने से टोक्यो में उन्होंने मेडल का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा था।

एक दिन में 10,000 मामले आए सामने

जापान में ओलंपिक खेलों के बीच एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 10,000 नये मामले सामने आये हैं। एटीवी की गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोना महामारी की शुरूआत से अब तक का यह सर्वाधिक मामला है। इससे पहले अधिकतम मामला कल 9,576 मामले दर्ज किये गये थे।राजधानी टोक्यो में पिछले 24 घंटों के दौरान 3,856 नये मामले सामने आये थे।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और टोक्यो के गवर्नर युरिको कोइके दोनों ने ही कोरोना की बढ़ती घटनाओं और खेलों के बीच संभावित संबंध होने से साफ इनकार किया हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख