नेहरा ने लगाए ठुमके, गावस्कर ने गाया 'मेरे देश की धरती', क्रिकेटर्स ने ऐसे मनाया नीरज चोपड़ा की जीत का जश्न (वीडियो)

Webdunia
रविवार, 8 अगस्त 2021 (14:52 IST)
जितनी तल्लीनता से भारतीय क्रिकेट प्रेमी इस बार ओलंपिक को फॉलो कर रहे थे वैसे ही क्रिकेट जगत के सितारे भी ओलंपिक में टीम इंडिया के एथलीट्स को चियर कर रहे थे। 
 
विराट कोहली से लेकर मिताली राज और दीपक चाहर से लेकर झूलन गोस्वामी तक सबने ओलंपिक शुरू होने से पहले बधाई संदेश दिए थे। कल जैकलीन थ्रो में हुए मुकाबले से पहले नीरज चोपड़ा को भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने वीडियो के जरिए बधाई संदेश दिया था। 
 
इसके बाद कुछ साल पहले ही क्रिकेट को अलविदा कह चुके बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशिष नेहरा ने ठुमके लगाए और सबने हंसते हंसते तालियां बजाकर उनकी मस्ती को सराहा। लेकिन अंत में लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने जो राग छेड़ा तो सब उनके साथ गाना गाने लग गए।
 
सुनील गावस्कर ने पूरब और पश्चिम का गाना मेरे देश की धरती सोना उगले गाना गाया। यह पहली बार है जब सुनील गावस्कर ने अपनी गायिकी से देश को परिचित करवाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।
 
सचिन ने ट्वीट किया, 'भारत आज आपकी बदौलत चमक रहा है। आपके भाले ने तिरंगे को सबसे ऊपर पहुंचाया जिससे हर भारतीय को गर्व हुआ। भारतीय खेलों के लिए यह गौरव का क्षण है।'

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख