भारतीय वायुसेना के यह 5 जांबाज, टोक्यो ओलंपिक 2020 में करेंगे मेडल लाने की जी तोड़ कोशिश

Webdunia
गुरुवार, 22 जुलाई 2021 (20:52 IST)
भारतीय वायु सेना को 25 वर्षों के अंतराल के बाद भारतीय दल में पांच वायु योद्धाओं को आगामी टोक्यो ओलंपिक 2021 में देश के लिए प्रदर्शन करने, अन्य देशों के खिलाड़ियों को पीछे छोड़ने और पदक लाने हेतु (चार प्रतिस्पर्धी और एक रेफरी के रूप में) शामिल करने की घोषणा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है। वायु सेना के योद्धाओं के लिए राष्ट्रीय ध्वज का प्रतिनिधित्व करने की ऐसी क्षमता हासिल करना बहुत गर्व की बात है।

आईएएफ स्पोर्ट्स ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की है, जिसमें प्रतिभाशाली वायु योद्धाओं ने अपना धैर्य और दृढ़ संकल्प दिखाया है और एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों, विश्व कप और विश्व चैंपियनशिप में पदक जीते हैं, इस प्रकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए प्रशंसा पाई है। पिछले कुछ वर्षों में भारतीय वायुसेना के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार किया है और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के लिए राष्ट्रीय कोचिंग शिविरों का हिस्सा बनने वाले वायु योद्धाओं की संख्या में वृद्धि हुई है।

आईएएफ एथलेटिक्स टीम के सार्जेंट शिवपाल सिंह ने दिनांक 25 जनवरी 2020 को दक्षिण अफ्रीका में एसीएनडब्ल्यू लीग में 85.47 मीटर हासिल करने के बाद भाला फेंक स्पर्धा में टोक्यो ओलंपिक 2021 के लिए क्वालीफाई किया। इससे पहले सार्जेंट शिवपाल सिंह, आईएएफ एथलेटिक्स के सदस्य थे। टीम ने अक्टूबर 2019 में चीन के वुहान में आयोजित सैन्य विश्व खेलों में 83.33 मीटर की दूरी तय करते हुए भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया।

आईएएफ एथलेटिक्स टीम के सार्जेंट नूह निर्मल टॉम ने आईएएफएफ विश्व चैंपियनशिप 2019 में अपने प्रदर्शन के आधार पर टोक्यो में ओलंपिक 2021 के लिए भारतीय 4x400 मीटर मिश्रित रिले टीम के सदस्य के रूप में क्वालीफाई किया।

आईएएफ शूटिंग टीम के जेडब्ल्यूओ दीपक कुमार ने नवंबर 2019 में दोहा, कतर में आयोजित 14 वीं एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में टोक्यो में ओलंपिक 2021 के लिए क्वालीफाई किया।

आईएएफ एथलेटिक्स टीम के कॉर्पोरल एलेक्स एंटनी ने 4X400 मीटर मिश्रित रिले में ओलंपिक 2021 के लिए क्वालीफाई किया। इस वायु योद्धा ने दिनांक 25 जून से 29 जून 2021 तक पटियाला में आयोजित सीनियर इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप और 21 जून को पटियाला में आयोजित इंडियन ग्रां प्री-IV में भाग लिया। इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन द्वारा निर्धारित प्रवेश मानकों को प्राप्त करने के आधार पर ओलम्पिक में अपना स्थान पक्का कर लिया है।

एमडब्ल्यूओ अशोक कुमार को युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) द्वारा टोक्यो ओलंपिक खेलों की कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रेफरी के रूप में चुना गया है। वह पहले भारतीय रेफरी हैं जो एक के बाद एक आयोजित ओलंपिक खेलों में अंपायरिंग करेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

पिता सेना में जवान, शरारती बेटा ऐसे बना फुटबॉल टीम का कप्तान

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट का आरक्षण से मोह भंग, T20I WC में शामिल किया 1 ही अश्वेत खिलाड़ी

पाकिस्तान इस मामले में भारत से पिछड़ जाता है, विश्वकप से पहले पूर्व कप्तान का बयान

लगातार हार से सैमसन परेशान, राजस्थान क्वालिफायर खेलेगी या एलिमिनेटर?

दुनिया के सबसे तेज भागने वाले Usain Bolt बचपन से बनना चाहते थे तेज गेंदबाज

अगला लेख