हार के सोमवार के बाद क्या भारतीय खिलाड़ी करेंगे पलटवार? कल इन मैचों में रहेगी मेडल की आस

Webdunia
सोमवार, 26 जुलाई 2021 (22:19 IST)
टोक्यो:ओलंपिक खेलों का चौथा दिन यानी सोमवार भले ही भारतीय नजरिए से ठीक नहीं रहा, लेकिन पांचवें दिन मंगलवार को पदक की उम्मीद की जा सकती है। भारत की पदक उम्मीदें अब मिश्रित टीम स्पर्धा पर टिकी है।

भारत को सोमवार के दिन लगभग हर खेल में ही निराशा हाथ लगी। शरत कमल के अलावा निशानेबाजी से लेकर मुक्केबाजी सब में हार ही हाथ लगी। सोमवार को कुछ ऐसा रहा भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शनरत को सोमवार के दिन लगभग हर खेल में ही निराशा हाथ लगी। शरत कमल के अलावा निशानेबाजी से लेकर मुक्केबाजी सब में हार ही हाथ लगी। सोमवार को कुछ ऐसा रहा भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

तलवारबाजी:भवानी देवी दूसरे मैच में चौथी वरीयता प्राप्त मैनन ब्रूनेट से हारकर बाहर । पहले मैच में उन्होंने ट्यूनीशिया की नादिया बेन अजीजी को हराया था ।
 
टेबल टेनिस:मनिका बत्रा और सुतिर्था मुखर्जी महिला एकल में क्रमश: तीसरे और दूसरे दौर से बाहर । अचंत शरत कमल पुरूष एकल तीसरे दौर में पहुंचे ।
 
महिला हॉकी:महिला हॉकी टीम की लगातार दूसरी हार । पहले मैच में दुनिया की नंबर एक टीम नीदरलैंड से हारने के बाद अब रियो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता जर्मनी ने 2 . 0 से हराया ।
 
निशानेबाजी:अंगद वी सिंह बाजवा और मैराज अहमद खान पुरूष स्कीट स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने से चूके ।
 
तैराकी:साजन प्रकाश पुरूषों की 200 मीटर बटरफ्लाई के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सके ।
 
मुक्केबाजी:आशीष चौधरी 75 किग्रा वर्ग के पहले ही दौर में चीन के एरबीके तुओहेता से 0-5 से हारे ।
 
तीरंदाजी:अतनु दास, प्रवीण जाधव और तरूणदीप रॉय की पुरूष टीम क्वार्टर फाइनल में कोरिया से हारकर बाहर।
 
टेनिस:सुमित नागल पुरूष एकल स्पर्धा के दूसरे दौर में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव से हारे।
 
बैडमिंटन:सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पुरूष युगल के दूसरे मुकाबले में इंडोनेशियाई जोड़ी से हारे।
मंगलवार को भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है (भारतीय समयानुसार)
 
निशानेबाजी: 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन चरण एक, सुबह पांच बजकर 30 मिनट से (सौरभ चौधरी और मनु भाकर , यशस्विनी देसवाल और अभिषेक वर्मा)
10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन चरण एक, भारतीय समयानुसार सुबह नौ बजकर 45 मिनट से (इलावेनिल वालारिवन और दिव्यांश सिंह पंवार , अंजुम मुद्गिल और दीपक कुमार)
 
हॉकी: भारत बनाम स्पेन, पुरुष पूल ए मैच, भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजकर 30 मिनट से
 
टेबल टेनिस: अचंता शरत कमल बनाम मा लोंग (चीन), पुरुष एकल तीसरा दौर, भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजकर 30 मिनट से
 
मुक्केबाजी: लवलीना बोरगोहेन बनाम एपेट्ज नेदिन, महिला वेल्टरवेट राउंड आफ 16, भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 57 मिनट से
 
बैडमिंटन: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम बेन लेन और सीन वेंडी (ब्रिटेन), पुरुष युगल ग्रुप ए मैच, भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजकर 30 मिनट से
 
सेलिंग: नेत्रा कुमानन, महिला लेजर रेडियल, भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजकर 35 मिनट से
विष्णु सरवनन, पुरुष लेजर, भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजकर 45 मिनट से
केसी गणपति और वरूण ठक्कर , पुरुष स्किफ 49ईआर, भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजकर 20 मिनट से
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख