कमलप्रीत ने तोडा डिसकस थ्रो का राष्ट्रीय रिकॉर्ड, पाया टोक्यो ओलंपिक का टिकट

Webdunia
शुक्रवार, 19 मार्च 2021 (22:31 IST)
पटियाला: कमलप्रीत कौर की 24वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शुक्रवार को एक वैध थ्रो ने न केवल नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित कर दिया बल्कि उन्हें इस साल जुलाई अगस्त में होने वाले टोक्यो ओलंपिक में भी पहुंचा दिया।
 
महिलाओं की हाई प्रोफाइल दौड बन गयी 200 मीटर स्पर्धा में असम की हिमा दास (23.21 सेकंड)ने गजब की तेजी दिखाते हुए एस धनलक्ष्मी (23.39s) और अर्चना सुसीनद्रन (23.60) को पीछे छोड़कर स्वर्ण पदक जीत लिया। के एलाकियादासन ने पुरुषों की 200 मीटर और अय्यासामी धरुन तथा आर विद्या रामराज ने पुरुषों और महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ के खिताब अपने नाम किये ।
 
पुरुषों की तिहरी कूद स्पर्धा में कड़ा संघर्ष देखने को मिला। कार्तिक उन्नीकृष्णन ने 16.73 के प्रयास के साथ सोना अपने नाम किया जबकी अब्दुल्ला ने अपने आखिरी प्रयास में 16.59 मीटर की छलांग लगाकर केरल के अपने टीम साथी एलडहोस पॉल को तीसरे स्थान पर छोड़ दिया, पॉल ने अपने दूसरे प्रयास में 16.53 मीटर की छलांग लगाई।
 
लेकिन इसके बाद पंजाब के बादल की 25 वर्षीय कमलप्रीत छा गयी और उन्होंने 2014 की एशियायी खेलों की चैंपियन सीमा पूनिया की मौजूदगी भी प्रभावित नहीं कर पायी। कमलप्रीत ने अपनी सबसे बड़ी थ्रो से कृष्णा पूनिया का 2012 में बनाया 64.76 मीटर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। चार बार राष्ट्रमंडल गेम्स के पदक अपने नाम रखने वाली और दो बार की एशियाई खेलों की पदक विजेता सीमा पूनिया का पांचवां सर्वश्रेष्ठ प्रयास 62.64 मीटर का था। कमलप्रीत इस तरह टोक्यो ओलम्पिक का टिकट हासिल करने वाली 10वीं भारतीय बन गयीं।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख