मां-बाप ने दवा के पैसों में कटौती कर, बेटे को दिए पंख, अब ओलंपिक में उड़ान भरने के लिए तैयार खिलाड़ी

Webdunia
शनिवार, 26 जून 2021 (20:22 IST)
आपने कई सारे ऐसे खिलाड़ी देखे होंगे जिनके सपनों के पंखों को गरीबी ने कुतर दिया। वाकई में गरीबी जब इंसान की जिंदगी में आती है, तो हौसले अपने आप दम तोड़ने लगते हैं। इसमें कुछ के सपने दम तोड़ देते हैं, तो कुछ इनसे लड़कर अपनी किस्मत लिखने का साहस दिखाते हैं। ऐसा ही एक वाकया बहादुरगढ़ से देखने क मिला।

बहादुरगढ़ के राहुल रोहिला ने 20 किमी पैदल चाल में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। राहुल की कहानी भी मुश्किलों को पार पाते हुए मंजिल की ओर बढ़ने की है। राहुल ने साल 2013 में खेलना शुरू किया था, तब वह दिन-रात एक ही सपना देखा करते थे कि वो एक दिन अपने देश के लिए ओलंपिक खेलेंगे।

मगर राहुल के खेल में एक बड़ी बाधा बनकर सामने आई उनके माता-पिता की बीमारी। बीमारी के साथ-साथ गरीबी की मार से भी राहुल बच नहीं सके। उनके पिता इलेक्ट्रिशियन का काम करते हैं और मां गृहणी हैं। मां-बाप के बीमार रहने के चलते हर महीने करीब 10 से 12 हजार रुपए खर्च होने लगे।

बीमारी और गरीबी के चलते राहुल की डाइट और वॉकिंग के जूतों का खर्च निकालना मुश्किल हो गया। वो रातभर सो तक नहीं पाते थे और उन्होंने खेल को छोड़ने तक के बारे में सोच लिया था। बाद में जब उनके माता-पिता को यह बात पता चली, तो उन्होंने अपनी दवाइयों के पैसे, आधे कर दिए जिससे राहुल की तैयारियों में कोई परेशानी न आए। राहुल ने इसके बाद खूब मेहनत की और 2017 में खेल कोटे से सेना में भर्ती हो गए। उन्होंने कभी मेहनत का साथ नहीं छोड़ा और कठिन परिश्रम के बाद यह मुकाम हासिल किया।

टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफाई करने के बाद राहुल ने बताया कि, ओलंपिक में क्वालीफाई करने के लिए 20 किलोमीटर पैदलचाल एक घंटा 21 मिनट में पूरी करनी होती है। दो साल पहले 2019 में रांची में हुई प्रतियोगिता में उन्होंने यह दूरी एक घंटे 21 मिनट और 59 सेकंड में पूरी की थी। मात्र 59 सेकंड का समय ज्यादा लगने के कारण ओलंपिक में उनका चयन नहीं हो पाया।

मगर इस बार समय से दूरी तय करने पर उन्होंने ओलंपिक में अपना टिकट कटाया। केंद्रीय खेलमंत्री किरन रिजिजू ने भी राहुल रोहिला के क्वालीफाई करने पर खुशी व्यक्त की। किरन रिजिजू ने राहुल को टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए, उम्मीद बताया है। साथ ही उन्होंने ओलंपिक की तैयारी के लिए राहुल को पूरी तरह से मदद मुहैया करने की बात कही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख