मैरी कॉम और विजेंद्र को ओलंपिक मेडल दिलाने वाले कोच ने कहा 'टोक्यो में मुक्केबाज लिखेंगे इतिहास'

Webdunia
मंगलवार, 20 जुलाई 2021 (19:36 IST)
नई दिल्ली:भारतीय मुक्केबाजों ने उनके मार्गदर्शन में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार पदक जीतना सीखा और पूर्व राष्ट्रीय कोच गुरबख्श सिंह संधू का मानना है कि टोक्यो ओलंपिक में एक से अधिक पदक जीतकर भारतीय मुक्केबाज नया इतिहास रच सकते हैं।
 
भारत को अब तक ओलंपिक में दो पदक विजेंदर सिंह (बीजिंग 2008 ,कांस्य) और एम सी मैरीकॉम (लंदन 2012 ,कांस्य) ने दिलाये है। दोनों बाद संधू राष्ट्रीय पुरूष टीम के कोच थे।
 
द्रोणाचार्य सम्मान प्राप्त संधू रिटायर होने के बाद अब पटियाला में हैं। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक से पहले पीटीआई से बातचीत में कहा कि उन्हें खेलों में भाग ले रहे सभी नौ भारतीय मुक्केबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि हम पहली बार ओलंपिक में एक से अधिक पदक जीतेंगे और पदक का रंग भी बेहतर होगा। मैने इन सभी का प्रदर्शन देखा है । मैं उन्हें जानता भी हूं क्योंकि मेरे रहते ही कुछ शिविर में आये थे। सब कुछ ठीक रहा तो इन खेलों में इतिहास रचा जायेगा ।’’
 
संधू दो दशक से अधिक समय तक पुरूष टीम के कोच रहे और कैरियर के आखिर में एक साल महिला टीम के कोच थे। अपने कार्यकाल के आखिरी दौर में उन्होंने दुनिया के नंबर एक फ्लायवेट मुक्केबाज अमित पंघाल को शिविर में आते देखा।
<

Come 23rd July, over 100 Indian athletes, including myself, will give their absolute best to make the nation proud!!

I wish each and every one of them, All the best!@Herbalifeindia pic.twitter.com/eqz5NYx4NL

— M C Mary Kom OLY (@MangteC) July 14, 2021 >
संधू ने कहा ,‘‘मैं उसे जानता हूं ।मैने उससे बात की है। वह मजबूत इच्छाशक्ति वाला और बेखौफ है। वह नैसर्गिक प्रतिभा का धनी है।’’
 
उन्होंने कहा कि वह ‘फेवरिट’ चुनने में विश्वास नहीं रखते और उनके लिये सभी पदक के दावेदार हैं। पंघाल के अलावा छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकॉम (51 किलो) और विकास कृष्ण (69 किलो) भी पदक के दावेदारों में हैं।
 
संधू मानते हैं कि विजेंदर के ओलंपिक पदक ने भारत में मुक्केबाजी के विकास की नींव रखी लेकिन उनका यह भी मानना है कि आज के मुक्केबाजों में अधिक आत्मविश्वास है जो प्रतिस्पर्धी मुकाबले ज्यादा खेलने से मिला है।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ बीजिंग में नयी शुरूआत थी लेकिन उस लय को बरकरार रखना अधिक अहम था। आज के मुक्केबाजों को देखो जिनका आत्मविश्वास देखते बनता है । पिछले कुछ साल से मैने उन्हें किसी टूर्नामेंट से खाली हाथ लौटते नहीं देखा।’‘
 
रियो ओलंपिक में भारतीय मुक्केबाजों की झोली खाली रही थी जब संधू कोच थे।उन्होंने कहा ,‘‘ रियो के जख्म टोक्यो में भरेंगे। मुझे सौ फीसदी यकीन है ।रियो के बाद से अभ्यास का पूरा ख्याल रखा गया है ।कोचों ने काफी मेहनत की है । हर मांग पूरी की गई है और अब खिलाड़ियों का अपने प्रदर्शन से जवाब देने का मौका है।’’(भाषा)
 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल