Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन शायना, जीत चुकी हैं दादा साहेब फाल्के पुरस्कार

Advertiesment
हमें फॉलो करें colonel sophia Qureshi

Feature Desk

sofiya qureshi twin sister shyna sunsara: भारतीय सेना में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी का नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद से लोगों की जबान पर है और लोग उनकी बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी एक जुड़वां बहन भी हैं, जिनकी उपलब्धियां भी किसी 'वंडर वुमेन' से कम नहीं? जी हाँ, हम बात कर रहे हैं शायना सुनसारा की, जिन्हें प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। हाल ही में एक इंटरव्यू में शायना सहने अपने बहन सोफिया की ब्रीफिंग के बारे में बात करते हुए बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब उनकी बहन ब्रीफिंग के जरिए टीवी पर लोगों को इसकी जानकारी दे रही थी, तो उन्हें और उनके परिवार को इसके बारे में बिल्कुल भी पता नहीं था।
 
कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन शायना?
शायना सुनसारा कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन हैं। शायना बताती हैं कि सोफिया उनसे 15 मिनट बड़ी हैं। लेकिन शायना सुनसारा की खुद की भी एक पहचान है। जहाँ एक बहन ने देश की सीमाओं की रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय शांति स्थापना में अपना योगदान दिया, वहीं दूसरी बहन ने कला, फैशन और सामाजिक कार्यों के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास किया। शायना एक जानी-मानी फैशन डिज़ाइनर, सामाजिक कार्यकर्ता और उद्यमी हैं। उनकी पहचान केवल उनके परिवार से नहीं, बल्कि उनके अपने असाधारण काम और मेहनतसे बनी है। शायना सुनसारा ने गुजरात में 100,000 पेड़ लगाकर राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की। साथ ही वे मिस यूनाइटेड नेशंस 2018, मिस इंडिया अर्थ वर्ल्ड पीस रह चुकी हैं।

 
क्यों मिला दादा साहेब फाल्के पुरस्कार?
शायना सुनसारा एक फैशन डिजाइनर, मॉडल और एक्टर हैं। उन्हें 2018 में दादा साहब फालके अवार्ड मिल चुका है। शायना सुनसारा को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाना उनकी असाधारण प्रतिभा और विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान का प्रमाण है। उन्हें यह पुरस्कार मुख्य रूप से फैशन उद्योग में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है। एक डिज़ाइनर के रूप में, उन्होंने पारंपरिक भारतीय शिल्प कौशल और समकालीन शैलियों का अद्भुत संगम पेश किया है। उनके डिज़ाइन्स में भारतीय संस्कृति की गहरी छाप दिखती है, जिसे उन्होंने आधुनिकता के साथ खूबसूरती से जोड़ा है। यह पुरस्कार उनके रचनात्मक कौशल, नवाचार और भारतीय फैशन को वैश्विक मंच पर ले जाने के उनके प्रयासों को मान्यता देता है। इंस्टाग्राम पर शायना मॉडलिंग और फिटनेस से जुड़ा पोस्ट शेयर करती रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 28 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
ALSO READ: कितनी है कर्नल सोफिया कुरैशी की सैलरी, जानिए भारतीय सेना में इस पोस्ट का वेतनमान



 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गाजा में इजराइली हमलों में एक ही परिवार के 15 लोगों समेत 46 लोगों की मौत