एक मां के हौसले की अनोखी कहानी, बच्‍चे के लिए 200 किलोमीटर लम्बी कठिन यात्रा

UN
सोमवार, 20 मई 2024 (15:21 IST)
File photo
A unique story of a mothers courage : हाल ही में मां बनीं मेडागास्कर की एक महिला ने बताया कि वो घर पर प्रसव में मुश्किलें खड़ी होने पर किस तरह गम्भीर हालत में गांव की कच्ची-पक्की सड़कों से होते हुए 200 किलोमीटर का लम्बा सफ़र तय करके, विशेषज्ञों से युक्त क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचीं।

हौसले और उम्मीद की अनोखी आपबीती... “मुझे लग रहा था कि मैं अपना बच्चा खो दूंगी और अस्पताल के रास्ते में ही दम तोड़ दूंगी”

रोंगटे खड़े कर देने वाले ये शब्द हैं, सैमुअलिन रज़ाफ़िन्द्रवाओ के। जब उन्हें पता चला कि बेहतर चिकित्सा नहीं मिलने पर, वो अपने बच्चे से महरूम हो सकती हैं, तब उन्हें दक्षिणी मेडागास्कर के एंड्रोय क्षेत्र के अम्बोवोम्बे शहर में स्थित विशेषज्ञ अस्पताल तक जाने के लिए, घंटों लम्बी कष्टदायक यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सैमुअलिन रज़ाफ़िन्द्रवाओ ने यूएन न्यूज़ को अपनी आपबीती सुनाई। ऐसे देश में जहां आज भी ज़्यादातर प्रसव घरों में होते हैं, और जहां आज भी पारम्परिक दाई को प्रसव करवाने की क़ीमत के रूप में, मुर्ग़ा भेंट किया जाता हो, वहां इस तरह का फ़ैसला कोई छोटा नहीं था।

उन्होंने बताया, “अस्पताल में ख़र्चे की चिन्ता के कारण, मैं घर पर बच्चा पैदा करने के लिए तैयार हुई थी। लेकिन प्रसव में कुछ जटिलताओं का सामना करने पर, मैं स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र गई।”

वहां के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को समझ आ गया कि उन्हें बेहतर चिकित्सा सेवा की आवश्यकता है और उन्होंने तुरन्त एंड्रोय क्षेत्रीय रेफ़रल अस्पताल की एम्बुलेंस बुला ली। यह सफ़र इलाक़े के दूसरी ओर था, और टेढ़ी-मेढ़ी सड़कों से होकर जाता था।

“बच्चा जन्म लेने के लिए ज़ोर लगा रहा था, और फिर तभी उसका हिलना-डुलना बन्द हो गया। मुझे लगा मेरी जान चली जाएगी और साथ ही मैं बच्चे को भी खो दूंगी। इस अस्पताल में बिजली आपूर्ति के लिए सौर ऊर्जा पैनल भी लगाए गए हैं।

मेडागास्कर में बहुत मुश्किल से ही कभी-कभार एम्बुलेंस बुलाई जाती है और इस इलाक़े में यह किसी विलासिता से कम नहीं है। लेकिन, एंड्रोय क्षेत्रीय रेफ़रल अस्पताल भी अफ़्रीका के इस निर्धनतम देश के ग़रीब इलाक़े में स्थित कोई आम अस्पताल नहीं है।

कई प्रकार की चिकित्सा सुविधाओं से युक्त यह एक विशेषज्ञता युक्त अस्पताल के रूप में विकसित हो चुका है, जिसमें मातृत्व स्वास्थ्य भी शामिल है। इसका श्रेय जाता है, देश में काम कर रही संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों को अस्पताल की दो एम्बुलेंसों में से एक, संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) ने भेंट की है।

UNFPA, सिज़ेरियन ऑपरेशन के साथ-साथ प्रसूति सम्बन्धी फिस्टुला सर्जरी करने वाले अस्पताल के सर्जन और प्रसव व परिवार नियोजन में मदद करने वाली दो दाइयों को भी समर्थन दे रहा है. इलके अलावा समय-पूर्व जन्मे शिशुओं के लिए इनक्यूबेटर और माताओं के लिए प्रसव किट भी उपलब्ध कराए गए हैं।

यूएनएफ़पीए के डॉक्टर सदोस्कर हाकिज़िमाना, एक सर्जन हैं, जिन्होंने अस्पताल में प्रसव के लिए दर्जनों सिज़ेरियन ऑपरेशन किए हैं। उनका मानना ​​है कि मातृ स्वास्थ्य सेवाओं को एक ही स्थान पर रखने से अधिक जीवन बचाए जा सकते हैं।

वो बताते हैं, “यहां आने वाली 60 से 70 प्रतिशत गर्भवती महिलाएं, समय रहते चिकित्सा सेवाएं नहीं लेने के कारण पहले ही अपना बच्चा खो चुकी होती हैं। लेकिन जो माताएं समय पर हमारे पास आ जाती हैं, उनका स्वस्थ प्रसव करवाने की हमारी सफलता दर 100 प्रतिशत की है, चाहे वो प्राकृतिक प्रसव हो या ऑपरेशन के ज़रिए जन्म। हमारे पास विभिन्न प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं मौजूद हैं” 

ये सारी सुविधाएं निशुल्क हैं और इनके साथ-साथ यूएन एजेंसियां सहूलियत के लिए अन्य कई सुविधाएं भी प्रदान करती हैं। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF), तीव्र कुपोषण के शिकार बच्चों को पोषण व मेडिकल सुविधाएं प्रदान करता है तथा माता-पिता को उत्कृष्ट पोषण के उपायों पर जानकारी देने के लिए सत्र भी आयोजित करता है।

वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) विकलांगों व मानसिक रोगों के शिकार लोगों को विभिन्न सेवाएं प्रदान करता है। और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने अस्पताल के साथ मिलकर सौर पैनल भी स्थापित किए हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कभी अनियमित बिजली आपूर्ति के कारण जीवन-रक्षक उपकरण निष्क्रिय न हो जाएं।

एंड्रोय में सार्वजनिक स्वास्थ्य की कार्यकारी क्षेत्रीय निदेशक, डॉक्टर जर्मेइन रेटोफ़ा ने अस्पताल में सेवाओं का एकीकरण करने में अहम भूमिका निभाई है, जिससे अन्य सुधारों के अलावा, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में गिरावट के साथ-साथ, बाल टीकाकरण में भी वृद्धि हुई है।

वो कहती हैं, “इन सभी सेवाओं को एक-साथ लाना समझदारी है, क्योंकि इससे हम स्वास्थ्य सेवा से सम्बन्धित अधिक समग्र दृष्टिकोण पेश कर सकते हैं। इसमें, मातृत्व स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ, कुपोषित बच्चों के लिए पोषण परामर्श भी शामिल होता है”

मेडागास्कर में संयुक्त राष्ट्र अपने संसाधनों को "एक ही क्षेत्र" में केन्द्रित कर रहा है, जिससे संयुक्त राष्ट्र की मानवीय एवं विकास-केंद्रित एजेंसियों को दीर्घकालिक योजनाओं का समन्वय करने में आसानी हो।

मेडागास्कर में यूएनडीपी की स्थानीय प्रतिनिधि नताशा वैन रिज्न ने कहा, "इन एकीकरण केन्द्रों में, इस बात पर बल दिया जाता है कि विकास और मानवतावादी कार्यकर्ता, एक-साथ मिलकर, साझेदारी में काम करें"

उन्होंने कहा, “अगर हम मेडागास्कर की विषम स्थिति को समझते हुए हालात का अवलोकन करें, तो हमारे पास सभी जटिल बहुक्षेत्रीय आयामों में ज़रूरतों से निपटने का अवसर है”

उधर, एंड्रोय क्षेत्रीय रेफ़रल अस्पताल में सैमुअलिन रज़ाफ़िन्द्रवाओ और सिज़ेरियन ऑपरेशन से पैदा हुई उनकी चार दिन की बच्ची, अभी अस्पताल के प्रसूति वार्ड में हैं और पूर्णत: स्वस्थ हैं। पहली बार मां बनने के कारण, वो अभी अपने बच्चे को स्तनपान कराना सीख रही हैं।

उन्होंने बच्ची का नाम फैंड्रेसेना रखा है। जल्द ही, वो दोबारा 200 किलोमीटर लम्बी यात्रा करके घर वापस जाएंगी, लेकिन इस बार यह सफ़र गम्भीर स्थिति में बुलाई गई एम्बुलेंस में नहीं होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को संविधान की प्रति दिखाने के मायने

पंडित प्रदीप मिश्रा की मुश्किलें बढ़ीं, मथुरा के संत और धर्माचार्य सुनाएंगे सजा

UP से उत्तराखंड तक HIV पॉजिटिव लुटेरी दुल्हन का खौफ, 5 पतियों के साथ मनाई सुहागरात

पहली बारिश में ही टपकी अयोध्या राम मंदिर की छत, क्या बोले मुख्‍य पुजारी सत्येन्द्र दास

भारत में लॉन्च हुआ Meta AI, WhatsApp, Insta और Facebook को होगा फायदा

सभी देखें

नवीनतम

Uttarakhand: राजाजी टाइगर रिजर्व में तेंदुओं ने बाघिन के 2 शावकों को मार डाला

UP: बलिया में किशोरी से 4 नाबालिगों ने किया गैंगरेप, 3 आरोपी हिरासत में

मराठा आरक्षण की लड़ाई अकेले लड़ने को लेकर क्या बोले मनोज जरांगे?

Pune Car Accident Case : फिर चर्चा में पुणे पोर्श एक्सीडेंट कांड, नाबालिग आरोपी को बॉम्बे HC ने दी जमानत, हिरासत को बताया गैरकानूनी

अयोध्या में बनेगा विश्वस्तरीय मंदिर संग्रहालय, सीएम योगी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

अगला लेख
More