ग़ाज़ा: रफ़ाह में राहत कार्य बुरी तरह प्रभावित, खुले स्थानों पर सो रहे बच्‍चे

UN
गुरुवार, 23 मई 2024 (12:47 IST)
UNRWA की प्रवक्ता लुईस वॉटरिज ने बुधवार को यूएन न्यूज़ को बताया कि इसराइल द्वारा 6 मई को लोगों को रफ़ाह इलाक़े से बाहर निकल जाने के आदेश जारी किए जाने के बाद, से वहां स्थिति लगातार बदतर हुई है।

प्रवक्ता ने कहा कि चूंकि यह हमला रफ़ाह में भी शुरू कर दिया गया है, इसने मानवीय सहायता उपलब्ध कराने की, हमारी और वृहद मानवीय सामर्थ्य को गम्भीर रूप से सीमित कर दिया है।

मानवीय सहायता रिक्तता: UNRWA की प्रवक्ता लुईस वॉटरिज ने कहा कि लगातार हमलों के कारण इस इलाक़े में अब हम खाद्य वितरण केन्द्रों तक नहीं पहुंच सकते हैं, बिल्कुल भी सुरक्षा नहीं है, और इसके अलावा, और हमें सीमा चौकियों के ज़रिए भी प्रवेश नहीं मिल रहा है। कुछ इसी तरह की बात मध्य पूर्व शान्ति प्रक्रिया के लिए यूएन समन्वयक टोर वैनेसलैंड ने सोमवार को सुरक्षा परिषद में कही थी।

उन्होंने कहा था कि मैं मौजूदा दुखद स्थिति पर बहुत चिन्तित हूं, जिसमें और भी बड़े पैमाने के सैन्य अभियान की सम्भावना शामिल है। अगर ऐसा हुआ तो उससे मानवीय सहायता सामग्री पहुंचाने और ज़रूरतमन्द लोगों तक उसे सुरक्षित तरीक़े से पहुंचाने के प्रयासों को धक्का पहुंचेगा।

टोर वैनेसलैंड ने इस युद्ध के नहीं रुकने की स्थिति में व्यापक क्षेत्र में फैल जाने का जोखिम है। इस बीच बुधवार को, आयरलैंड, स्पैन और नॉर्व ने फ़लस्तीन देश को मान्यता देने की अपनी मंशा, संयुक्त रूप से व्यक्त की है।

आटरलैंड ने एक वक्तव्य में कहा है कि फ़लस्तीन को एक देश के रूप में मान्यता देने वाला प्रस्ताव 28 मई को प्रभाव में आने वाला है, जिसके लिए पूरे योरोप और मध्य पूर्व में समान विचारों वाले अनेक देशों के बीच कई महीने तक कूटनैतिक विचार-विमर्श हुआ है।

संयुक्त राष्ट्र की आपदा राहत समन्वय एजेंसी– OCHA और ग़ाज़ा के स्वास्थ्य अधिकारियों के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, ग़ाज़ा युद्ध में अब तक 35 हज़ार से अधिक लोग मारे गए हैं और 79 हज़ार से अधिक घायल हुए हैं। लगभग 17 हज़ार बच्चे या तो बेसहारा हैं या अपने परिवारों से बिछड़ गए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Bhojshala Survey : भोजशाला सर्वेक्षण का 93वां दिन, हिंदू नेता ने किया मूर्तियां मिलने का दावा

Paper Leak मामले में सरकार का बड़ा एक्शन, NTA के DG को हटाया गया

यह लोकसभा अलग दिखने वाली है, मोदीजी! सब कुछ बदलना पड़ेगा!

EOU की टीम ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को NEET पेपर लीक से जुड़ी पूरी रिपोर्ट सौंपी, बड़ी साजिश का खुलासा

लाइसेंस मांगने पर पुलिसवाले को कार से घसीट डाला, वीडियो वायरल

सभी देखें

नवीनतम

जेल में कमजोर हुए केजरीवाल, 3 माह में कम हुआ 8 किलो वजन

Live : नीट PG परीक्षा टली, 1563 छात्र आज दोबारा देंगे UG एग्जाम

राजकोट गेम जोन हादसा : राजकोट के मुख्य अग्निशमन अधिकारी समेत 3 गिरफ्तार

जोधपुर सांप्रदायिक हिंसा : पुलिस पर पथराव के बाद 51 लोग गिरफ्तार, धारा 144 लागू

दिग्विजय सिंह का दावा- MP की BJP कार्यकर्ता की UP में हत्या, शव के लिए भटक रहा परिवार

अगला लेख