पूर्ण बजट पेश करना असंवैधानिक होगा : यशवंत सिन्हा

Webdunia
नई दिल्ली। पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने सोमवार को कहा कि यदि लोकसभा चुनाव से पूर्व मोदी सरकार पूर्ण बजट पेश करती है तो यह पूरी तरह अनुचित और असंवैधानिक होगा। उन्होंने साथ ही कहा कि केंद्र सरकार को परंपरा का पालन करते हुए अंतरिम बजट पेश करना चाहिए।
 
भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजद) सरकार के कड़े आलोचक सिन्हा ने यह भी आरोप लगाया कि देश में अभूतपूर्व कृषि संकट छाया हुआ है लेकिन इसके बावजूद मोदी सरकार आर्थिक आंकड़ों में जोड़-तोड़ करने में लगी है। रोजगार बढ़ नहीं रहा है और गैरनिष्पादित आस्तियों के बोझ की समस्या से उस तरीके से नहीं निपटा गया, जैसा कि निपटा जाना चाहिए था।

भारतीय महिला प्रेस कोर में बातचीत में सिन्हा ने कहा कि सक्रिय राजनीति में प्रियंका गांधी के प्रवेश का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।
 
मौजूदा आर्थिक हालात को लेकर सरकार पर कटाक्ष करते हुए सिन्हा ने कहा कि अब आम चुनाव से पूर्व यह सरकार आंकड़ों के साथ छेड़छाड़ कर दावा करेगी कि देश में दूध की नदी बह रही है और लोग पहले कभी इतने खुश नहीं थे।

सरकार द्वारा 1 फरवरी को पूर्ण बजट पेश किए जाने की अटकलों के बीच सिन्हा ने कहा कि जाती हुई सरकार द्वारा कभी भी पूर्ण बजट पेश करने की परंपरा नहीं रही है।
 
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पूर्ण बजट पेश करना पूरी तरह अनुचित और असंवैधानिक होगा। उन्होंने साथ ही कहा कि इस सरकार को न तो आर्थिक सर्वेक्षण और न ही वित्त विधेयक पेश करना चाहिए। आर्थिक सर्वेक्षण आमतौर पर बजट से 1 दिन पहले सदन के पटल पर रखा जाता है। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होना है।
 
उन्होंने कहा कि साल 2004, 2009 और 2014 में अंतरिम बजट पेश किया गया था। उन्होंने साथ ही कहा कि वे खुद वित्तमंत्री रहते हुए 2 अंतरिम बजट पेश कर चुके हैं। आगामी लोकसभा चुनाव पर सिन्हा ने कहा कि भाजपा कोशिश करेगी कि ये चुनाव राष्ट्रपति पद के चुनाव की तरह हों लेकिन विपक्षी दलों को कुछ राजनीतिक हस्तियों के बजाय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि हमेशा ये सवाल किए जाते रहे हैं कि नेहरू के बाद कौन?, शास्त्री के बाद कौन?, इंदिरा के बाद कौन? लेकिन अकसर ऐसा होता आया है कि विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ गठबंधन को हराने के बाद अपने नेता का चुनाव किया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल की सच्चाई : क्या है तुर्क बनाम पठान का एंगल? जानिए पूरी कहानी

LIVE: बजरंग पुनिया पर लगा 4 साल का बैन, डोप टेस्ट सेंपल देने से किया था इनकार

ट्रंप की शुल्क वाली धमकी से यूरोप में भी बेचैनी

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

अगला लेख