Budget 2020 : नए टैक्स स्लैब में Pension, VRS पर मिलेगी 5 लाख रुपए तक की छूट

Webdunia
रविवार, 2 फ़रवरी 2020 (18:05 IST)
नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बेशक आयकर की नई व्यवस्था में अब तक मिलने वाली कई रियायतों और छूट को समाप्त करने की घोषणा कर दी है लेकिन सरकार का कहना है कि नई कर व्यवस्था में भी पेंशन, एनपीएस निकासी के अलावा वीआरएस में मिलने वाली 5 लाख रुपए तक की राशि पर कर छूट मिलेगी।

वित्तमंत्री ने शनिवार को संसद में पेश 2020-21 के बजट में व्यक्तिगत आयकर ढांचे में व्यापक बदलाव की घोषणा की है। नई कर व्यवस्था में 5 लाख रुपए से लेकर 15 लाख रुपए तक की सालाना आय वाले करदाताओं के लिए कर की कम दरों का प्रस्ताव किया गया है। इसके साथ ही वित्तमंत्री ने कई तरह की कर रियायतों और छूट को समाप्त कर दिया। पुरानी कर व्यवस्था में 120 के करीब छूट और रियायतें दी गईं थी इनमें से 70 को हटाया गया है।

नई कर व्यवस्था के तहत जो कर छूट और रियायतें उपलब्ध होंगी वे हैं-
- कृषि से होने वाली आय।
- अविभाजित हिन्दू परिवार के किसी सदस्य को परिवार की संपत्ति से मिलने वाला धन।
- कंपनी के भागीदार को मिलने वाला लाभ का हिस्सा।
- प्रवासी भारतीयों को कुछ प्रतिभूतियों, ऋणपत्रों तथा प्रवासी (बाह्य) खाते में रखे धन पर मिलने वाला ब्याज।
- विदेशी राजनयिकों, दलों तथा प्रशिक्षुओं को होने वाली आय।
- विदेश में सेवा के बदले किसी भारतीय नागरिक को भारत सरकार से मिलने वाली राशि।
- मृत्यु तथा सेवानिवृत्ति पर मिलने वाली ग्रैच्युटी (सरकारी कर्मचारियों के लिए कोई सीमा नहीं, अन्य के लिए 20 लाख रुपए तक)
- सेवानिवृत्ति के समय बची छुट्टियों के बदले मिलने वाली नकदी (सरकारी कर्मचारियों के लिए कोई सीमा नहीं, अन्य के लिए 3 लाख रुपए तक)
- भोपाल गैस त्रासदी के भुक्तभोगियों को मिलने वाला मुआवजा।
- किसी आपदा की स्थिति में सरकार से मिलने वाली सहायता राशि।
- वीआरएस के तहत मिलने वाली 5 लाख रुपए तक की राशि होगी करमुक्त।
- जीवन बीमा पॉलिसी से बोनस समेत मिलनी वाली राशि (कुछ शर्तों के साथ)।
- मृत्यु पर बीमा से मिलने वाली राशि (बिना शर्तों के)।
- जीपीएफ या पीपीएफ से मिलने वाला ब्याज।
- सुकन्या समृद्धि खाते से मिलने वाली राशि। 
- एनपीएस को बंद करने पर मिलने वाला भुगतान व आंशिक निकासी।
- पेंशन मद में मिलने वाला भुगतान (कुछ शर्तों के साथ)
- छात्रवृत्ति की राशि।
- सरकार या सरकारी संस्थान से किसी सम्मान के साथ मिलने वाली राशि।
- शौर्य सम्मान के तहत मिलने वाली पेंशन
- नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम अथवा नॉर्थ चाचर हिल्स, मिकिर हिल्स, खासी हिल्स, जयंतिया हिल्स और गारो हिल्स अथवा लद्दाख के जिले के निवासियों को लाभांश के तौर पर या प्रतिभूतियों के ब्याज से होने वाली आय।
- सिक्किम के निवासियों को सरकार से अथवा लाभांश के तौर पर या प्रतिभूतियों के ब्याज से होने वाली आय।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card की नहीं पड़ेगी जरूरत, QR से मिलेगी डिटेल, क्या है Aadhaar Authentication App जुड़े सवालों के जवाब

कहां गई 56 इंच की छाती, Waqf law संविधान विरोधी, अहमदाबाद अधिवेशन में राहुल गांधी की चेतावनी- देश में आने वाला है आर्थिक तूफान

Tariff War : चीन ने अमेरिका पर लगाया 84% टैरिफ; ट्रंप को दे दी खुली चेतावनी- झुकेंगे नहीं

मोदी के गढ़ गुजरात से राहुल गांधी की जाति जनगणना की हुंकार, OBC वोटर्स को साधने की कवायद

क्या अमेरिका के जाल में फंस रहा है भारत, अर्थशास्त्री की चेतावनी - न बने चीन का मोहरा

सभी देखें

नवीनतम

इंदौर में कब से चलेगी मेट्रो ट्रेन, एक डिब्बे में कितने यात्री कर सकेंगे सफर?

चीन से डरे ट्रंप, जिनपिंग को बताया स्मार्ट आदमी, बातचीत को भी तैयार

बिहार के खगड़िया में जद(यू) विधायक के रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या

यूपी का मौसम खराब, बेमौसम बारिश के बाद गिरी बिजली, क्या बोले CM योगी?

अमेरिका ने ईरान को दी परमाणु हथियार कार्यक्रम छोड़ने नहीं तो परिणाम भुगतने की चेतावनी

अगला लेख