बसपा से सावधान रहे जनता : अखिलेश

Webdunia
शनिवार, 25 फ़रवरी 2017 (15:39 IST)
सिद्धार्थ नगर (उप्र)। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनता को बसपा से सावधान रहने की नसीहत देते हुए शनिवार को कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती कभी भी भाजपा के साथ समझौता कर सकती हैं।
 
अखिलेश ने यहां चुनावी जनसभा में कहा कि भाजपा के लोग गुमराह कर रहे हैं। भाजपा के लोग कुछ भी कर सकते हैं। बसपा से भी सावधान रहने की जरूरत है। वे (मायावती) कभी भी भाजपा से समझौता कर सकती हैं। दरअसल, वे भाजपा की मदद कर रही हैं। 
 
इससे पहले भी कई मौकों पर अखिलेश चुनावी रैलियों में बसपा को अवसरवादी करार देते हुए कह चुके हैं कि मौका पड़ने पर वह भाजपा के साथ समझौता कर सकती है। पूर्व में भी मायावती ने भाजपा नेताओं को राखी बांधी है और आगे भी वे रक्षाबंधन मना सकती हैं।
 
उन्होंने कहा कि सपा गरीबों की पार्टी है। किसानों की मदद करने वाली पार्टी है। आने वाले समय में हम और सुविधाएं देंगे। सपा को अपने आकलन में जनता अन्य दलों से बेहतर पाएगी। बसपा की सरकार नहीं बन रही, यह बात सब जानते हैं। अन्य सभी राजनीतिक दल इसी चक्कर में हैं कि कहीं केवल सपा ही आगे नहीं निकल जाए। अखिलेश ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं तो वर्तमान चुनाव के लिए जारी घोषणापत्र में किए गए वादे भी दोहराए।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरप्रदेश आगे बढ़े, खुशहाली और तरक्की के रास्ते पर जाए, हम यही चाहते हैं। समाजवादियों ने कम से कम जमीन पर काम करके दिखाया है। हम कौशल विकास करेंगे और नौजवानों का रोजगार देंगे। 
 
पुलिस में सपा सरकार के समय सबसे अधिक भर्ती और पदोन्नति का दावा करते हुए अखिलेश ने कहा कि अब पुलिस भर्ती में परीक्षा खत्म की जा रही है। 10वीं और 12वीं में हासिल अंकों के आधार पर भर्ती होगी। किसी की सिफारिश की जरूरत नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि हम बेटियों को साइकिल देना चाहते हैं, जो बेटियां पढ़ना चाहती हैं। 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली बच्चियों को हम साइकिल देंगे ताकि उन्हें स्कूल आने-जाने में आसानी हो। महिलाओं के लिए सरकारी बसों में हम किराया आधा कर देंगे। जो गरीब महिलाएं छूट गई हैं, उन्हें समाजवादी पेंशन से जोड़ेंगे और हर महीने 1,000 दिए जाएंगे।
 
पुलिस की डॉयल 100 सेवा का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शायद नहीं पता कि उत्तरप्रदेश में 100 नंबर सेवा शुरू हो चुकी है। पहले शिकायत मिलती थी कि पुलिस फोन नहीं उठाती है लेकिन अब आप 100 नंबर डॉयल कीजिए। फोन उठेगा और आपसे न तो कोई बदतमीजी से बात करेगा और न ही खराब बर्ताव करेगा। फोन उठने के बाद 10 से 15 मिनट के भीतर पुलिस मौके पर पहुंच जाएगी। (भाषा)
Show comments

एमवीए को लोकसभा चुनाव में मिली जीत अंत नहीं, शुरुआत है : उद्धव ठाकरे

Melodi : मेलोनी के वायरल वीडियो पर आया PM मोदी का रिएक्शन, अब बनी मेलोडी टीम

Multiple Sim होने पर लगेगा चार्ज, ऐसे दावों पर क्या बोला TRAI

अभिषेक बनर्जी ने साधा BJP पर निशाना, कहा- चुनाव ने अहंकार मिट्टी में मिला दिया

3 साल में 47% भारतीयों से हो चुकी है वित्तीय धोखाधड़ी, सर्वे रिपोर्ट में हुआ खुलासा

कश्मीर में आतंक पर कड़े एक्शन की तैयारी, अमित शाह ने हाईलेवल मीटिंग बताया क्या है प्लान

प्यासी दिल्ली पर गरमाई सियासत, AAP-BJP आमने-सामने

EVM को अनलॉक करने के लिए OTP की जरूरत नहीं, ECI ने अखबार को जारी किया नोटिस, पढ़िए क्या है पूरा मामला

NCERT किताबों से हटा Babri Masjid का जिक्र, अयोध्या विवाद भी 2 पेज में सिमटा, गुजरात दंगों के संदर्भों को भी हटाया

क्या EVM हैक हो सकती है, ECI ने राहुल गांधी के आरोपों का दिया जवाब

अगला लेख