आजम खान भगवान राम के वंशज : आदित्यनाथ

संदीप श्रीवास्तव
फैजाबाद। जिले की रूदौली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रामचंद्र यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने रुदौली पहुचे गोरखपुर सांसद और भाजपा के स्टार प्रचारक महंत आदित्यनाथ ने सूबे की सत्तारूढ़ समाजवादी सरकार और पूर्व की बसपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। आदित्यनाथ ने कहा कि हम हिन्दुओं की पहचान पहचान अयोध्या सें होती है और हम सभी भगवान राम कें वंशज हैं। 
उन्होंने सपा नेता आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा कि मुसलमानों और हिन्दु्ओं के बीच नफरत फैलाने वाले सपा नेता और राज्य के नगर विकास मंत्री आजम खान हैं, उन्हें शायद नहीं मालूम कि वे भगवान राम के ही वंशज हैं। अगर यह मालूम होता तो वे गली-गली जूते-चप्पल नही खाते। उन्होंने बताया कि मेरी जनसभा रामपुर में होने से रोकी गई और मेरे हेलीकॉप्टर को नहीं उतरने दिया गया। अगर वहां पर जनसभा करने का मौका मिल जाता तो मैं बाप-बेटे की जमानत जब्त करवा देता।
 
भाजपा सांसद ने कहा कि राम के नाम से नफरत करने वाले आजम रामपुर में रहकर रोज राम का नाम लेते हैं। भाजपा प्रत्याशी रामचन्द्र यादव के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि एक यदुवंशी हमारें पक्ष में है और एक हमारा विरोधी है, लेकिन यह कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी कंस ने अपने पिता को जेल में डालकर सत्ता हासिल कर ली थी। अब अखिलेश ने अपने पिता मुलायम से पार्टी पर कब्जा कर लिया है।  अयोध्या में रामजन्म भूमि पर गाड़ी में सपा के झंडे लगाकर आतंकवादियों ने कार सेवकों पर हमला करके मौत के घाट उतार दिया था। यह आतंकवाद मानवता का दुश्मन है, जो सपा के शासनकाल में हुआ था। मोदी सरकार का गुणगान करते हुए कहा कि बिना जात-पांत के सभी बीपीएल धारकों कों गैस कनेक्शन दिया गया है।
योगी ने कहा इस चुनाव में सपा और बसपा को जड़ से मिटा देना है। मैं इस जनसभा के माध्यम से बताना चाहता हूं आप सभी को हमारे साथ मिलकर सपा व बसपा के इस कुशासन जड़ सें मिटा देना है। केन्द्र से आए विकास के पैसे को सपा सरकार ने सैफई व कब्रस्तान में लगा लगा दिया है। यूपी में विकास कें नाम पर धोखा हुआ है। भाजपा की सरकार बनते ही सभी नौजवानों को मैरिट के आधार पर नौकरी दी जाएगी। आजम पर निशाना साधते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि आजम जी चिंता मत करो तुम सभी के लिए एंटी रोमियो टीम का गठन किया जा रहा है।
Show comments

जरूर पढ़ें

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को दिग्विजय सिंह की नसीहत

बाल संत अभिनव अरोड़ा से गुस्‍साए स्वामी रामभद्राचार्य, स्टेज से उतारा-कहा नीचे उतरो

शुक्रवार को फिर मिली 25 से ज्‍यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

सभी देखें

नवीनतम

गुलमर्ग हमले में 3 से 4 आतंकवादी शामिल, सर्च ऑपरेशन दूसरे दिन भी जारी

हरियाणा मॉब लिंचिंग मामले में बड़ा खुलासा, प्रवासी मजदूर के घर नहीं था गोमांस

2023 में युद्धों में मौत की शिकार हुई महिलाओं की संख्या हुई दोगुनी, यूएन रिपोर्ट

प्रियंका बोलीं वायनाड की जनता से, जनप्रतिनिधि के रूप में यह मेरी पहली यात्रा होगी, जन सेनानी के तौर पर नहीं

चक्रवात दाना से ओडिशा को कितना नुकसान?

अगला लेख