उत्तर प्रदेश चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करेगी कांग्रेस

Webdunia
बुधवार, 18 जनवरी 2017 (07:33 IST)
कांग्रेस ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ गठजोड़ करने का फैसला किया है जिसके साथ ही इस राज्य की विधानसभा के चुनाव के लिए 'महागठबंधन' के निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गयी। गठबंधन के स्वरूप की घोषणा अगले दो दिनों में कर दी जाएगी।
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव गुलाम नबी आजाद ने बहुचर्चित गठबंधन की पुष्टि करते हुए संवाददाताओं से कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन उत्तर प्रदेश में अगली सरकार बनाएगा।' उत्तर प्रदेश में पार्टी मामलों के प्रभारी आजाद ने कहा कि यह गठबंधन प्रक्रिया की शुरुआत भर है और सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर अगले एक या दो दिन में फैसला कर लिया जाएगा।
 
उनसे पूछा गया था कि क्या अजीत सिंह की पार्टी रालोद को शामिल कर महागठबंधन का निर्माण किया जाएगा जिसके जवाब में उन्होंने यह बात कही।
 
बाद में कांग्रेस के संवाददाता सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के लिए पार्टी के समन्वयक मीम अफजल ने भी कहा, 'कांग्रेस उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करेगी। इससे संबंधित ब्यौरे अगले दो दिनों में घोषित कर दिए जाएंगे।' कांग्रेस के तरफ से यह बयान लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान के साथ ही आए जिनमें अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर 'एक या दो दिन' में फैसला कर लिया जाएगा।
 
चुनाव आयोग द्वारा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर मान्यता देने और पार्टी का चुनाव चिह्न 'साइकिल' के इस्तेमाल की मंजूरी देने से उत्साहित अखिलेश ने कहा, 'गठबंधन को लेकर एक या दो दिन में फैसला कर लिया जाएगा।' अखिलेश के करीबी सहयोगी और सपा के महासचिव रामगोपाल यादव ने भी राज्य में चुनाव लड़ने के लिए एक धर्मनिरपेक्ष महागठबंधन के निर्माण की उम्मीद जतायी। (भाषा) 

Show comments

जरूर पढ़ें

Delhi Assembly Election 2025 : आयकर छूट का दांव दिल्ली चुनाव में कितना आएगा काम, बजट में बिहार को तवज्जो

बुरे फंसे बागेश्वर बाबा, धीरेन्द्र शास्त्री को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का तगड़ा जवाब

Budget 2025 : मोदी सरकार के बजट पर क्या बोले राहुल गांधी, अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल

जयराम रमेश ने बताया, कैसे पटरी से उतर गया निर्मला सीतारमण का बजट?

कभी घरों में बर्तन मांजती थीं दुलारी देवी जिनकी बनाई साड़ी पहनकर निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, जानिए उनकी प्रेरक कहानी

सभी देखें

नवीनतम

चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा, झुग्गीवासियों को मताधिकार से वंचित करने की रची जा रही साजिश

जापान के निवेश से मध्यप्रदेश के कई क्षेत्रों में आएगा जबरदस्‍त बदलाव

दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की विवादित फिल्म 'दिल्ली दंगे' के खिलाफ याचिका

मिल्कीपुर में सपा पर बरसे CM योगी, बोले- सनातन विरोधी है पार्टी, उसे गाजी और पाजी प्यारे हैं

Delhi Elections : प्रधानमंत्री का 'मोदी की गारंटी' पर जोर, भाजपा की जीत का भरोसा

अगला लेख