भाजपा चुनाव में ले रही है धर्म और जाति का सहारा : मायावती

Webdunia
सिद्धार्थनगर। बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पर जाति और धर्म का सहारा लेने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि बसपा उत्तर प्रदेश में अपने दम पर बहुमत की सरकार बनाएगी। 
मायावती ने यहां आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के 5 साल का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। इस दौरान सरकार सांप्रदायिकता, अराजकता और अपराध को बढ़ावा देने में ही लगी रही। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सरकार ने उनकी पार्टी की सरकार द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं का नाम बदला।
 
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में विकास के अधूरे काम किए गए, लेकिन उसके प्रचार-प्रसार पर अरबों रुपए बहा दिए गए। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने पुत्रमोह में भाई शिवपाल सिंह यादव को कदम-कदम पर अपमानित किया जिससे पार्टी 2 खेमों में बंट गई है और चुनाव बाद यह टूट जाएगी। 
 
मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नाटकबाजी करने वाला बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आप जुमला पार्टी बन चुकी है। केंद्र सरकार के ढाई साल बीतने के बावजूद अब तक एक चौथाई चुनावी वादे भी पूरे नहीं किए गए हैं। नोटबंदी से जहां जनता दुखी है वहीं पार्टी नेता नेताओं, उद्योगपतियों और करीबियों का कालाधन पहले ही ठिकाने लगाने से अब प्रधानमंत्री को भ्रष्टाचार पर बोलने का हक नहीं रह गया है। 
 
बसपा अध्यक्ष ने कहा कि नोटबंदी का फैसला राजनीतिक स्वार्थ के चलते लिया गया, क्योंकि सरकार अभी यह नहीं बता पा रही है कि कितना कालाधन खजाने में पहुंचा और इस मामले में कितने लोगों को सजा दी गई? भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एजेंडे पर चल रही है जिसका लक्ष्य आरक्षण को खत्म करना है। 
 
उन्होंने मुसलमानों से समाजवादी पार्टी को वोट न देकर बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने के लिए एकजुट होकर पार्टी को वोट देने की अपील की तथा कहा कि प्रदेश में बसपा की सरकार बनते ही अपराधियों तथा भू-माफियाओं को जेलों में ठूंस दिया जाएगा जबकि सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की जाएंगी। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र और हरियाणा में क्‍यों हारी कांग्रेस, CWC की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया

क्यों पैतृक गांव गए हैं एकनाथ शिंदे, शिवसेना नेता ने किया खुलासा, क्या महाराष्ट्र में बनने वाला है नया समीकरण

वक्फ बोर्ड को अब नहीं मिलेंगे 10 करोड़, भाजपा ने किया विरोध, महाराष्ट्र सरकार ने वापस लिया आदेश

Delhi : प्रशांत विहार में धमाके के 1 दिन बाद निजी स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

India-China : PM मोदी ने जिनपिंग के साथ बैठक के दौरान मतभेदों को निपटाने पर दिया जोर, क्या बोले विदेश मंत्री

अगला लेख