पूर्वांचल की 11 सीटों पर अनुप्रिया की प्रतिष्ठा दांव पर

संदीप श्रीवास्तव
मंगलवार, 7 मार्च 2017 (14:42 IST)
उत्तरप्रदेश 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा व अपना दल (अनुप्रिया गुट) के गठबंधन के तहत पूर्वांचल क्षेत्र की 11 सीटों पर स्व. सोनेलाल पटेल की पुत्री अनुप्रिया पटेल के राजनीतिक भविष्य की परीक्षा होगी, क्योंकि भाजपा ने जातीय समीकरण के मद्देनजर अपना दल को उन क्षेत्रों में 11 सीटें दी हैं, जो मुख्य रूप से ओबीसी व कुर्मी बहुल हैं। 

इन सभी 11 सीटों पर लगभग 50 प्रतिशत ओबीसी व 4 प्रतिशत कुर्मी वोटर हैं। इनमें से अधिकांश सीटों पर पिछली विधानसभा में अन्य दलों का कब्जा था। हालांकि इन सीटों पर जीत हासिल करना अपना दल के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है साथ ही पार्टी के सामने कठिनाइयां भी कम नहीं हैं।
 
सोनेलाल पटेल के निधन के बाद से ही अपना दल में दो फाड़ हो गया, जिसके अस्तित्व की लड़ाई न्यायालय में विचाराधीन है। इसके चलते चुनाव आयोग ने अपना दल (कृष्णा पटेल गुट) को पार्टी की मान्यता तो नहीं मिली, लेकिन इस गुट ने निर्दलीय ही अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है। अनुप्रिया के लिए यह जरूर राहत की बात हो सकती है, लेकिन राह आसान नहीं है। 
 
चुनावी अखाड़े में दोनों अपना दल ही जोर आजमाइश कर रहे हैं। कृष्णा पटेल गुट ने इस चुनाव में पीस पार्टी व निषाद पार्टी से गठबंधन भी किया है। पार्टी 200 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को चुनाव लड़ा रही है। खुद पार्टी मुखिया कृष्‍णा पटेल वाराणसी की रोहनिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। इतना ही नहीं, कृष्णा भाजपा को कड़ी टक्कर भी दे रही हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में 65 हजार से अधिक कुर्मी वोटर हैं, जो राजनीतिक समीकरणों को बिगाड़ने व बनाने के लिए काफी हैं। अब कौन किसे अपने पक्ष में कर पाता है, इसका पता चुनाव परिणाम के बाद ही लगेगा।
Show comments

जरूर पढ़ें

पहले सोनाक्षी सिन्‍हा अब बाबा रामदेव पर कुमार विश्‍वास ने दिया विवादित बयान, ये क्‍या बोल गए

फडणवीस ने बीड में सरपंच हत्या मामले पर कहा, विपक्ष हर घटना का राजनीतिकरण कर रहा

बेटे की बारात में नाचने के लिए बुलाईं 20 रूसी डांसर, सड़क पर लगा जाम

कौन हैं अवध ओझा जिन्‍होंने केजरीवाल को बता दिया कृष्ण का अवतार, कहा वो तो भगवान हैं?

video : चंडीगढ़ निगम की बैठक में हाथापाई, आंबेडकर और संविधान पर भिड़े AAP-BJP पार्षद

सभी देखें

नवीनतम

उत्तर भारत ठंड का प्रकोप, कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में हिमपात, दिल्ली से राजस्थान तक बारिश

अमित शाह ने उत्तराखंड में 3 नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन को सराहा

दिल्ली में AAP की चुनावी योजना पर बवाल, 2 विभागों ने जारी किए नोटिस

पीएम मोदी का ब्लॉग, राष्ट्र निर्माण के 'अटल' आदर्श की शताब्दी

पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, बताया देश को किस तरह दी नई दिशा?

अगला लेख