प्रियंका का मोदी पर हमला, उप्र को किसी बाहरी को गोद लेने की जरूरत नहीं

Webdunia
शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017 (23:58 IST)
रायबरेली। कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने खुद को उत्तर प्रदेश का ‘गोद लिया हुआ बेटा’ बताने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज करते हुए कहा कि इस सूबे को बाहर से किसी को गोद लेने की कोई जरूरत नहीं है। उनके भाषण की तीखी शैली में स्व. प्रधानमंत्री और उनकी दादी इंदिरा गांधी की साफ झलक दिखाई दे रही थी। इंदिरा गांधी जैसे तीखे तेवर और अंदाज में प्रियंका ने केवल 10 मिनट तक भाषण दिया और समा बांध दिया।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार में अपनी पहली जनसभा में प्रियंका ने कहा, ‘मोदी जी खुद को उत्तर प्रदेश का गोद लिया हुआ बेटा बताते हैं। मैं पूछती हूं कि क्या इस प्रदेश को बाहर से किसी को गोद लेने की जरूरत है, क्या यहां नौजवान नहीं हैं। राहुल जी और अखिलेश जी के दिल में, उनकी जान में उत्तर प्रदेश है।’
 
उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश को किसी बाहरी नेता की जरूरत नहीं है। यहां का एक-एक नौजवान नेता बन सकता है। यहां का एक-एक नौजवान इस प्रदेश का नया निर्माण कर सकता, नया विकास कर सकता है। यही अखिलेश जी, राहुल की और हम सबकी आशा है कि आज इस प्रदेश में एक नया दौर आए। सब मिलकर काम करें। गठबंधन को आगे बढ़ाएं, जिताएं, ताकि ये सब खोखली बातें खत्म हो जाएं।’
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को हरदोई में आयोजित चुनावी सभा में कहा था, ‘उत्तर प्रदेश ने मुझे गोद लिया है। यह यूपी मेरा माई-बाप है। गोद लिया हुआ बेटा होने के बावजूद यहां की स्थिति बदलना मेरा कर्तव्य बनता है, इसके लिए मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए। भारी बहुमत से यूपी में भाजपा की सरकार बनाइए। मैं वादा करता हूं कि पांच साल के अंदर जिन समस्याओं से आप जूझ रहे हैं, उनके रास्ते खोजकर दे दूंगा।’ 
 
बछरावां विधानसभा क्षेत्र के महराजगंज कस्बे के बबुरिहा में आयोजित जनसभा में प्रियंका ने दावा किया कि सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रदेश में विधानसभा की 300 सीटें जीत रहा है। 
 
प्रियंका ने कहा, ‘मैं औरत हूं और मैं इस देश की करोड़ों महिलाओं की तरफ से कहना चाहती हूं कि हमने हमेशा जोड़ने की कोशिश की है। हमारी बेटियों, महिलाओं पर किसने अत्याचार किया है। नोटबंदी करके आपकी बचत को खत्म किया। मैं सिर्फ यह कहना चाहती हूं कि हमने अब बहुत से कोरे वादे सुन लिए।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मोदी तीन साल से प्रधानमंत्री हैं, वाराणसी की जनता से पूछिए कि उन्होंने उसके लिए क्या किया। अमेठी की जनता से पूछिए कि राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने जो तय किया, वह किया।’ प्रियंका ने कहा, ‘जो आपके लिए काम करना चाहता है, उसको पहचानिए। इस गठबंधन को मजबूत बनाइए, ताकि आगे बढ़कर यह प्रदेश मजबूत बने और इसका विकास हो।
 
इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने अमीरों का कर्जा माफ कर दिया लेकिन गरीब का नहीं। मोदी को कर्जा माफ करने के लिए उत्तर प्रदेश में सरकार की नहीं उनके मन की ताकत चाहिए, जबकि वह ऐसा नहीं करना चाहते हैं।
 
पार्टी सूत्रों के अनुसार, राहुल रायबरेली और महाराजगंज में कांग्रेस प्रत्याशी अदिति सिंह के समर्थन में दो रैली को संबोधित करेंगे। रैली में राहुल के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहेंगी। वहीं अभी तक सोनिया गांधी ने चुनाव प्रचार से दूरी बनाई हुई है। सोनिया 18 फरवरी को अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर सकती हैं। (वेबदुनिया/भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Pok पर हमला कोई रोक नहीं सकता, आतंकी ट्रेनिंग कैंप तबाह करने का भारतीय सेना का प्लान तैयार, LoC पर खौफ

मोदी सरकार के मुरीद हुए राहुल गांधी, जातीय जनगणना के फैसले पर क्या बोले

बिहार चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा दांव, कराएगी जाति जनगणना, वैष्णव बोले- कांग्रेस ने फायदे के लिए किया सर्वे

786 पाकिस्तानी भारत से गए, 1465 भारतीय पाकिस्तान से स्वदेश लौटे

हिंदू हो या मुसलमान और मेरे सामने पति को मार दिया, राहुल से लिपटकर रो पड़ीं मृतक की पत्नी

सभी देखें

नवीनतम

Seema Haider : सीमा हैदर के वकील ने कहा- दया दिखाइए क्योंकि वह भारत की बहू है

आलिया भट्ट के ब्रांड 'एड-अ-माम्मा' का बेंगलुरु में पहला स्टोर लांच

जातिगत जनगणना के फैसले को CM यादव ने बताया ऐतिहासिक, प्रधानमंत्री मोदी का माना आभार

LIVE: भारत ने पाकिस्‍तान के लिए एयरस्‍पेस बंद किया

भारत के अटैक से पहले ही पाकिस्तान में भूकंप के झटके

अगला लेख