गठबंधन के बावजूद आमने-सामने सपा और कांग्रेस

Webdunia
कानपुर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के हस्तक्षेप के बावजूद शहर की महाराजपुर और कैंट सीट की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है और रविवार को सपा-कांग्रेस की संयुक्त रैली में मंच पर दोनों सीटों के दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवार मौजूद थे और वे अपने-अपने लिए वोट मांग रहे थे।
 
कैंट सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर हसन रूमी ने अपना नामांकन दाखिल किया था, लेकिन बाद में यह सीट गठबंधन के नाते कांग्रेस के सुहैल अंसारी को मिल गई है।

सुहैल ने रविवार को रैली के मंच से संयुक्त प्रत्याशी के तौर पर वोट भी मांगे, लेकिन दूसरी तरफ सपा के रूमी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया और वह यह कहते हुए मैदान में हैं कि पार्टी ने उन्हें चुनाव निशान दिया है और समाजवादी पार्टी आला कमान से उन्हें नामांकन वापस लेने का कोई आदेश नहीं मिला है, इसलिए वह चुनाव लड़ेंगे।
 
शहर की ग्रामीण सीट महाराजपुर पर सपा ने पार्टी की पुरानी महिला नेता अरुणा तोमर को टिकट दिया था। उसके बाद कांग्रेस से गठबंधन हो गया और यह सीट कांग्रेस को चली गई और कांग्रेस ने यहां से अकबरपुर के पूर्व सांसद राजाराम पाल को टिकट दिया है।
 
वहीं जब सपा ने अरुणा को नामांकन वापस लेने को कहा तो वह तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर अस्पताल में भर्ती हो गईं। रविवार को मंच पर अरुणा और राजाराम दोनों थे और दोनों ही महाराजपुर सीट से अपने लिए वोट मांग रहे थे। मंच से सपा मुखिया अखिलेश ने कहा कि हम यह मामला आपस में संभाल लेंगे।
 
उधर, कांग्रेस प्रत्याशी राजाराम का कहना है कि मैं महाराजपुर से चुनाव जरूर लड़ूंगा, क्योंकि मैं गठबंधन का प्रत्याशी हूं। वहीं, अरुणा का कहना है कि उनसे पार्टी ने चुनाव लड़ने को कहा है, इसलिए वह मैदान में हैं। शहर की कैंट सीट पर भी यही स्थिति है। सीट से सपा प्रत्याशी रूमी का कहना है कि वह सपा के टिकट से चुनाव लड़ेंगे।
 
इस बीच, चुनाव विश्लेषकों का मानना है कि गठबंधन की इस उलझी गांठ से दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों को नुकसान होगा और इसका फायदा कोई तीसरी पार्टी ले जाएगी। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

दिग्विजय और जीतू पटवारी पर FIR दर्ज, जानिए क्‍या है मामला...

ट्रंप को सता रहा है तीसरे विश्व युद्ध का खतरा, कमला हैरिस पर किया बड़ा हमला

लखनऊ के 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, 55 हजार डॉलर की मांगी फिरौती

अमित शाह ने बताया, बंगाल में कैसे स्थापित होगी शांति?

पीएम मोदी ने की डिजिटल अरेस्ट की चर्चा, बताया कैसे करें सुरक्षा?

सभी देखें

नवीनतम

CM मोहन यादव बोले- आदिवासियों को कमजोर करने की कोशिश की जा रही

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में रोचक होगा मुकाबला, आदित्य ठाकरे के खिलाफ मिलिंद देवड़ा मैदान में

हैदराबाद में पटाखा दुकान में भीषण आग, कई वाहन जलकर खाक, मची अफरातफरी

इंदौर में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खरीदा स्वेटर

दिग्विजय और जीतू पटवारी पर FIR दर्ज, जानिए क्‍या है मामला...

अगला लेख